Friday, September 16, 2022

Patanjali Group IPOs: पंतजलि ग्रुप की इन 4 कंपनियों का अगले 5 सालों में आएगा IPO, बाबा रामदेव ने किया ऐलान

पतंजलि ग्रुप (Patanjali Group) के संस्थापक बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने शुक्रवार 16 सितंबर को ऐलान किया कि अगले 5 सालों में ग्रुप की चार कंपनियों का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाया जाएगा। रामदेव ने कहा कि समूह की कंपनी पतंजलि फूड्स (पहले रुचि सोया) शेयर बाजार में पहले से सूचीबद्ध है और अब चार अन्य कंपनियों का आईपीओ अगले पांच साल में लाया जाएगा। ये चार कंपनियां हैं- पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि मेडिसिन, पतंजलि लाइफस्टाइल और पतंजलि वेलनेस। बाबा रामदेव ने कहा कि इन कंपनियों के बाजार में लिस्ट होने से ग्रुप का टर्नओवर जो अभी 40,000 करोड़ रुपए है वह अगले 5 साल में बढ़कर 1 लाख करोड़ पहुंच जाएगी। सबसे पहले पतंजलि वेलनेस का IPO आ सकता है पतंजलि ग्रुप का कौन सा IPO पहले आएगा, इस बारे में संकेत देते हुए रामदेव ने कहा कि ग्रुप का लक्ष्य निकट भविष्य में पतंजलि वेलनेस के 1,000 IPD और OPD सेंटर खोलना है। अगले 10 सालों में इन सेंटर की बढ़ाकर 1 लाख तक ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये 1 लाख पतंजलि वेलनेस सेंटर भारत और विदेशों दोनों में खोले जाएंगे। 'छवि खराब करने का प्रयास करे माफिया' रामदेव ने दावा किया कि पतंजलि ग्रुप के सभी प्रोडक्ट उच्च गुणवत्ता के हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक, राजनीतिक और फार्मा व एमएमफसी कंपनियों के ‘माफिया’ उनके ब्रांड की छवि खराब करने के प्रयास कर रहे हैं। रामदेव ने बताया कि ग्रुप ने 100 से अधिक लोगों को कानूनी नोटिस भेजे हैं और FIR भी दर्ज करवाई है। हालांकि, उन्होंने उन लोगों और संगठनों के नाम नहीं बताए। यह भी पढ़ें-Closing Bell- सेंसेक्स 1093 अंक टूटा, निफ्टी 17,600 के नीचे हुआ बंद, लाल निशान में सभी सेक्टर रामदेव ने नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा कि आज के वक्त में पतंजलि देश में करीब 5 लाख लोगों को रोजगार दे रहा है और आने वाले वर्षों में वह पांच लाख और लोगों को रोजगार देंगे। मगर कुछ लोग हैं जो हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि स्वामी रामदेव तो बहाना है, योग, सनातन और हिंदू धर्म उनका असली निशाना है। रामदेव ने कहा कि हमने कभी कानून को नहीं तोड़ा। फिलहाल सिर्फ पतंजलि फूड्स ही शेयर बाजार में सूचीबद्ध फिलहाल पतंजलि फूड्स इस ग्रुप की इकलौती कंपनी है जो शेयर बाजार में सूचीबद्ध है। हालांकि, इस कंपनी का आईपीओ रामदेव की अगुआई में नहीं आया था। पतंजलि फूड्स को पहले रुचि सोया के नाम से जाना जाता था और यह शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी थी। पतंजलि आयुर्वेद ने साल 2019 में एक दिवालिया प्रक्रिया के जरिए इस कंपनी 4,350 करोड़ रुपये में खरीद लिया और हाल ही में इसका नाम बदलकर पतंजलि फूड्स किया है। उत्तराखंड में 1000 करोड़ का निवेश इससे पहले बुधवार को योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा था कि पतंजलि उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृति और स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए 1000 करोड़ रुपये से अधिक का पूंजी निवेश करेगी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/DiM4z1p
via

No comments:

Post a Comment