Saturday, August 20, 2022

पाकिस्तान के पीएम शरीफ ने बदला सुर, कहा-इंडिया के साथ हम स्थायी शांति चाहते हैं, युद्ध कश्मीर मसले का हल नहीं

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) के सुर बदल गए हैं। उन्होंने कहा है कि हम बातचीत के जरिए इंडिया के साथ स्थायी शांति चाहते हैं। इसकी वजह यह है कि कश्मीर मसले (Kashmir Issue) के समाधान के लिए दोनों में से किसी देश के लिए युद्ध विकल्प नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा गया है। द न्यूज इंटरनेशनल न्यूजपेपर की खबर के मुताबिक, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के एक प्रतिनिधिमंडल से बातचीत में शरीफ ने यह भी कहा कि इस इलाके में स्थायी शांति यूएन प्रस्ताव के अनुसार कश्मीर मसले के समाधान से जुड़ी है। उन्होंने कहा कि हम इंडिया के साथ बातचीत के जरिए स्थायी शांति चाहते हैं। यह भी पढ़ें : खराब गवर्नेंस और भ्रष्टाचार बेंगलुरु की ग्रोथ की बड़ी बाधाएं हैं: TV Mohandas Pai कश्मीर मसले को लेकर लंबे समय से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बहुत खराब रहे हैं। पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देता आ रहा है। करीब तीन साल पहले इंडिया के जम्मू-कश्मीर का स्पेशल दर्जा खत्म कर देने के बाद दोनों के रिश्तों में और तल्खी आई है। इंडिया ने 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर राज्य को दो केंद्र-शासित प्रदेशों में बांट दिया। पाकिस्तान ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई। उसने राजनयिक संबंधों का स्तर घटा दिया। अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी उसने इंडिया की खूब आलोचना की। इंडिया लगातार पाकिस्तान को यह बताता रहा है कि जम्मू-कश्मीर हमेशा इंडिया का अभिन्न हिस्सा रहा है और आगे भी रहेगा। इंडिया ने कहा है कि पाकिस्तान से उसके रिश्ते सामान्य तभी हो सकते हैं, जब पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद कर देगा। स्टूडेंट्स से बातचीत में शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान और इंडिया को व्यापार, इकोनॉमी और अपने लोगों की बेहतरी के मामले में प्रतियोगिता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमलावर नहीं है। लेकिन हमारी परमाणु क्षमता और प्रशिक्षित सेना दूसरों को हम पर हमला करने से रोकती है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान सेना पर इसलिए खर्च करता है ताकि वह अपनी सीमाओं की रक्षा कर सके। इसका मसकद किसी पर हमला करना नहीं है। पाकिस्तन की वित्तीय स्थिति काफी खराब हालत में है। उसके विदेशी मुद्रा भंडार में बहुत कम पैसा बचा है। पाकिस्तान में मुद्रास्फीति की दर आसमान छू रही है। पाकिस्तान सरकार आईएमएफ से आर्थिक मदद मांग रही है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/6Bn0bqm
via

No comments:

Post a Comment