Saturday, August 20, 2022

L&T ने गुजरात के हजीरा में शुरू किया ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट, 45kg होगी डेली उत्पादन क्षमता

लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने शनिवार 20 अगस्त को गुजरात के हजीरा (Hazira) में एक नए ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट (Green Hydrogen Plant) चालू करने की घोषणा की और बताया कि इसका रोजाना की उत्पादन क्षमता 45 किलोग्राम होगी। L&T का यह प्लांट हजीरा में स्थित उसके 'एएम नाइक हेवी इंजीनियरिंग कॉम्प्लेक्स' में लगाया गया है और इसका उद्घाटन इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य ने किया। L&T ने रविवार को जारी एक बयान में बताया कि यह प्लांट 3,000 स्क्वायर मीटर में फैला हुआ है और इस प्रोजेक्ट का अभी पहला चरण 'लगाया और शुरू' किया गया है। कंपनी ने कहा, "इसक स्कोप में उच्च शुद्धता वाले ग्रीन हाइड्रोजन (99.99 प्रतिशत) और ऑक्सीजन का उत्पादन और मैन्युफैक्चरिंग शॉप्स में उनकी कैप्टिव खपत शामिल है। नैचुरल गैस के साथ 15 फीसदी हाइड्रोजन को मिक्स कर उसे फ्यूलृ के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा और ऑक्सीजन कटिंग और वेल्डिंग एप्लिकेशन में मौजूदा इस्तेमाल की पूर्ति करेगा।" यह भी पढ़ें- 50 से ज्यादा स्मॉलकैप शेयर 10-61% भागे, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल कंपनी ने आगे कहा कि इस प्लांट को 800 kW की इलेक्ट्रोलाइजर क्षमता के लिए डिजाइन किया गया है जिसमें अल्कलाइन (380 kW) और PEM (420 kW) दोनों टेक्नोलॉजीज शामिल हैं। इसे 990kW के उच्चतम DC क्षमता के रूफटॉप सोलर प्लांट और 500kWh बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) से संचालित किया जाएगा। L&T ने बताया कि परियोजना के पहले चरण के हिस्से के रूप में, 380 kW की अल्कलाइन इलेक्ट्रोलाइजर को लगाया गया है। वहीं 420 kW की PEM इलेक्ट्रोलाइजर और प्लांट की क्षमता को 1.6 MW के उच्चतम DC तक बढ़ाना, भविष्य के विस्तार का हिस्सा होगा। कंपनी ने कहा, "यह प्लांट रोजाना 45 किलोग्राम ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन करेगा, जिसका उपयोग कंपनी के हजीरा मैन्युफैक्चरिंग कॉम्पलेक्स में कैप्टिव खपत के लिए किया जाएगा।" इस बीच L&T के शेयर शुक्रवार को NSE पर 2.10% बढ़कर 1,934.30 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरो में करीब 1,934.30 रुपये की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 22.37% फीसदी का रिटर्न दिया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/dsFe0Il
via

No comments:

Post a Comment