Saturday, June 8, 2024

'क्योंकि मैं शेरनी हूं...' स्मृति ईरानी को मात देने वाले केएल शर्मा की पत्नी से ऐसा क्यों बोलीं सोनिया गांधी? वीडियो वायरल

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद को 'शेरनी' बता रही हैं। जो वीडियो सामने आया है उसमें सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी, बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को मात देने वाले अमेठी के नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा के साथ नजर आ रही हैं। राहुल गांधी ने कांग्रेस के नवनिर्वाचित अमेठी सांसद केएल शर्मा, उनकी पत्नी और गांधी परिवार के बीच एक हल्के-फुल्के मजाकिया पल की क्लिप शेयर की है।

दरअसल, वायरल क्लिप में केएल शर्मा की पत्नी को राहुल गांधी की प्रशंसा करते हुए और सोनिया गांधी से कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने एक "शेर" को जन्म दिया है। इस पर सोनिया ने चुटकी लेते हुए कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं शेरनी हूं। किशोरी लाल की पत्नी ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए सोनिया गांधी से कहा, "आपने शेर बच्चा पैदा किया है।" इसके जवाब में सोनिया गांधी ने कहा, "क्योंकि मैं शेरनी हूं!"

बता दें कि किशोरी लाल शर्मा ने ईरानी को हराया है, जिन्होंने 2019 में राहुल गांधी के खिलाफ जीत हासिल की थी। शर्मा ने उन्हें 1.67 लाख से अधिक मतों के बड़े अंतर से हराया है। केएल शर्मा ने X पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ अपनी बातचीत का पूरा वीडियो शेयर किया।

उन्होंने कहा कि गांधी परिवार को उनके विश्वास, प्यार और समर्थन के लिए मेरा हार्दिक धन्यवाद। मुझे अमेठी से लोकसभा चुनाव जीतने का अवसर देने के लिए धन्यवाद! बैठक के दौरान केएल शर्मा ने चुनाव के दौरान गांधी परिवार के मार्गदर्शन की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "अमेठी गांधी परिवार के प्रति पूरी तरह से भावुक है।"

कांग्रेस के लिए मजबूत स्तंभ साबित हुई हैं सोनिया

कहा जाता है कि सोनिया गांधी का संयम और सादगी उनकी सबसे बड़ी सियासी ताकत है। इसकी बानगी इस लोकसभा चुनाव में देखने को मिली कि जब वह चुनावी राजनीति में सक्रिय न रहते हुए भी अपनी पार्टी की रणनीति को धार देने और विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. को व्यापक रूप देने में महत्वपूर्ण साबित हुईं।

पिछले कुछ अरसे से अस्वस्थ चल रहीं 77 वर्षीय सोनिया गांधी ने इस बार प्रचार नहीं किया, लेकिन कुछ मौकों पर वह पार्टी के लिए मतदाताओं से समर्थन की अपील जरूर जारी की। ऐसी ही एक मार्मिक अपील उन्होंने रायबरेली के मतदाताओं से की जिसमें उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे को उनके हवाले कर रही हैं और उम्मीद करती हैं कि मतदाता उनका ख्याल रखेंगे।

View this post on Instagram

A post shared by Rahul Gandhi (@rahulgandhi)

शायद इस अपील का भी एक असर रहा कि गांधी परिवार की इस परंपरागत सीट से राहुल गांधी ने करीब चार लाख के भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज की। लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में जब कांग्रेस की करारी शिकस्त की भविष्यवाणी की गई तो सोनिया गांधी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि असल नतीजे इन अनुमान से बिल्कुल उलट साबित होंगे।

ये भी पढ़ें- CWC Meeting: राहुल गांधी बनेंगे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष! कांग्रेस कार्यसमिति में प्रस्ताव पारित

इटली में जन्मीं और राजीव गांधी से शादी के बाद देश के रसूखदार राजनीतिक परिवार का हिस्सा बनीं सोनिया गांधी का सियासी सफर 2004 से 2014 तक संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार के दौरान बुलंदियों पर पहुंचा। सोनिया गांधी अब राजस्थान से राज्यसभा में पहुंच गई हैं। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष होने के नाते वह संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह पार्टी की रणनीति का नेतृत्व करती रहीं।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/m7JrENw
via

Friday, June 7, 2024

Sensex Record High: इन 4 कारणों से रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा सेंसेक्स, पूरे हफ्ते में 4,600 अंक बढ़ा इंडेक्स

Sensex All-Time High: बीएसई सेंसेक्स (Bse Sensex) ने आज 7 जून को अपने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। इंडेक्स 1,720 अंक से अधिक उछलकर अपने अबतक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी अपने नए उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। इससे निवेशकों की आज करीब 8 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई। इसके साथ ही सेंसेक्स ने 4 जून को लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद आई भारी गिरावट की न सिर्फ भरपाई कर ली, बल्कि यह 2024 में इसका अबतक का सबसे अच्छा हफ्ता भी साबित हुआ। सेंसेक्स इस पूरे हफ्ते में 3.8 फीसदी या करीब 4,614 अंक बढ़ा है। वहीं निफ्टी में इस दौरान 3.4 फीसदी की तेजी आई।

सेंसेक्स में आज की जबरदस्त तेजी के पीछे 4 कारण प्रमुख रहे-

1. आरबीआई पॉलिसी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) ने शुक्रवार 7 जून को लगातार आठवीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया और इसे 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा। आरबीआई का यह फैसला बाजार के अनुमानों के मुताबिक था। इसके अलावा आरबीआई ने बैकिंग सेक्टर में नकदी बढ़ाने के लिए अतिरिक्त उपायों का भी ऐलान किया, जिससे बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में आज जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) इंडेक्स 2 फीसदी से भी अधिक उछल गया। बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों का सेंसेक्स और निफ्टी में सबसे अधिक वेटेज हैं। इसलिए इस तेजी ने सेंसेक्स और निफ्टी को भी नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया।

2. मोदी के PM बनने की पुष्टि से बाजार ने ली राहत की सांस

नरेंद्र मोदी के एनडीए के संसदीय दल में नेता चुने जाने और रविवार को उनका शपथग्रहण कार्यक्रम तय होने से भी शेयर बाजार ने राहत की सांस ली है। इससे पहले 4 जून को लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट आई थी। बीजेपी को अकेले बहुमत नहीं मिलने से बाजार में अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो गई थी। बाजार को आशंका थी कि केंद्र में गठबंधन सरकार बनने से राजनीतिक स्थिरता बढ़ेगी और आर्थिक नीतियां भी बदल सकती है। हालांकि जेडीयू और टीडीपी जैसे सहयोगियों के समर्थन के बाद अब एनडीए सरकार का बनना तय हो गया है। इससे शेयर बाजार की आशंकाएं भी काफी हद तक कम हुई है और उसे उम्मीद है कि मोदी सरकार की आर्थिक नीतियां पहले की तरह ही जारी रहेंगी।

3. जीडीपी अनुमान में बढ़ोतरी

RBI ने मोजूदा वित्त वर्ष के लिए देश के जीडीपी ग्रोथ रेट अनुमान को 7% से बढ़ाकर 7.2 फीसदी कर दिया है। इसके भारत इकोनॉमी के फंडामेंटल्स और ग्रोथ स्टोरी में निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ और उन्होंने आज शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी की। इसके अलावा घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) की ओर से बाजार में लगातार पैसा डालने से भी इंडेक्स को नए शिखर पर पहुंचने में मदद मिली।

4. इस साल ब्याज दरों में कटौती की संभावना

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वह ब्याज दरों में कटौती के लिए अमेरिकी सेंट्रल बैंक के फैसले की ओर नहीं देखेंगे। बल्कि वह देश के घरेलू आर्थिक परिस्थितियों के आधार पर यह फैसला करेंगे। शक्तिकांत दास के इस बयान से शेयर बाजार को यह संकेत मिला है कि अगर महंगाई ऐसे ही काबू में रही, तो इस साल के अंत तक ब्याज दरों में कटौती हो सकती है। आमतौर पर ब्याज दरों में कटौती होने से शेयर बाजार में पैसों का फ्लो बढ़ जाता है। इस संकेत निवेशकों को सेंटीमेंट बेहतर हुआ और बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ खरीदारी की।

यह भी पढ़ें- Paytm Stocks: पेटीएम के शेयरों में 5% की जगह क्यों 10% का लगा अपर सर्किट? यहां जानें कारण



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/bRaLZ43
via

Thursday, June 6, 2024

Nari Saag: शरीर को तगड़ा बना देगा नारी साग, खून की कमी होगी दूर, हर रोग की जड़ से हो जाएगी छुट्टी

अभी तक आपने सरसों, मेथी, बथुआ, पालक जैसे साग जरूर खाए होंगे। लेकिन क्या कभी आपने कभी नारी (Nari) का साग ट्राई किया है? नारी के साग को करमुआ का साग और वॉटर स्पिनेच (Water Spinach) के नाम से भी जाना जाता है। नारी का साग का बहुत फायदेमंद माना गया है। इसका साग- सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसे पश्चिम बंगाल में कलमी शाक के नाम से जाना जाता है। यह पॉपुलर हरी पत्तेदार सब्जी जायकेदार होने के साथ सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होती है। इसे साग के रूप में पकाकर, बेसन के साथ पकौड़ियां बनाकर या सलाद के तौर पर खाया जाता है।

नारी साग की पत्तियां पालक की तरह मिलती जुलती है। हालांकि इनमें मामूली अंतर है। कुछ लोग इसका जूस भी पीना पसंद करते हैं। इस बारहमासी पौधे की पत्तियों में पोषक तत्व भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं। इसके अलावा इसमें विटामिन-A, C, आयरन और पानी भारी मात्रा में पाया जाता है। इसका साग शरीर, स्किन और ब्रेन के लिए एक पावरहाउस की तरह काम करता हैं।

डायबिटीज के लिए फायदेमंद है नारी का साग

नारी का साग डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद है। दरअसल, नारी के साग से निकलने वाला अर्क शुगर कम करने में मदद करता है। जिससे डायबिटीज कंट्रोल करने में मदद मिलती है। इसके अलावा ये ऑक्सीडेटिव तनाव को भी कम करने में मदद करता है। प्रेग्नेंसी के दौरान डायबिटीज कंटोल करने में भी मददगार है। इसके अलावा नारी के साग में विटामिन A और C होता है जो कि शरीर में सोडियम की मात्रा को भी कंट्रोल करता है। ब्लड प्रेशर बैलेंस करने में मदद करता है। इस तरह से डायबिटीज में दिल की बीमारियों के खतरे को भी कम करता है।

कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करता है नारी का साग

नारी का साग खाने से कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहता है, जिससे आप हार्ट सम्बन्धी बीमारियों से बचे रहते हैं। इसमें मौजूद मैग्नीशियम ब्लड वेसेल्स को स्वस्थ रखता है। जिससे ब्लड सर्कुलेशन भी सही रहता है। इसके साथ ही दिल की बीमारियों का खतरा भी कम होता है।

नारी के साग से खून की कमी होगी पूरी

नारी का साग शरीर में खून की कमी को दूर करने में मदद करता है. बता दें कि नारी के साग में काफी मात्रा में आयरन पाया जाता है। यह खून की कमी को दूर करने में मददगार साबित होता है।

नारी साग से पेट की समस्याएं होंगी दूर

नारी साग में फाइबर भरपीर मात्रा में पाया जाता है। इससे पाचन शक्ति बढ़ती है। इसके अलावा बदहजमी, कब्ज, अपच और पेट की समस्याओं में इसके सेवन से काफी फायदा मिलता है। वाटर स्पिनेच का साग बनाकर खाने से पेट के कीड़ों की समस्या से न‍िजात मिलती है। इसके अलावा इसकी पत्तियों को उबालकर उसका जूस बनाकर पीने से कब्ज में राहत मिलती है।

नारी साग से बढ़ेगी आंखों की रोशनी

नारी के साग में काफी मात्रा में विटामिन A और कैरोटीनॉयड मौजूद होता है। ये आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मदद करता है। इतना ही नहीं नारी के साग को डाइट में शामिल करने से रतौंधी रोग भी दूर होते हैं।

डिस्क्लेमर - यहां बताए गए उपाय सिर्फ सामान्य ज्ञान पर आधारित हैं। इसके लिए आप किसी हेल्थकेयर प्रोफेशनल से सलाह लेने के बाद ही अपनाएं।

Green Chilli for Diabetes: हरी मिर्च से ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल, स्किन में आएगी चमक, दिल मांगे मोर



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/OSRsqb8
via

Wednesday, June 5, 2024

बन गई बात! चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार का मिल गया साथ, PM मोदी आज ही पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा

लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन के बहुमत हासिल करने के बाद सरकार के गठन पर चर्चा के लिए बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के वरिष्ठ नेता बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में बैठक करेंगे। NDA ने 4 जून को 272-बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया। हालांकि, BJP 239 की बढ़त और जीत के बहुमत से दूर है। इस बार गठबंधन के साथी तेलुगु देशम पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के समर्थन से केंद्र में सरकार बनेगी।

प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर NDA की बैठक चल रही है। TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और JDU चीफ नीतीश कुमार फिलहाल वहां मौजूद हैं। इस बीच खबर ये आ रही है कि बैठक में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने बीजेपी को समर्थन पत्र सौंप दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया कि बुधवार यानी आज ही एक घंटे के अंदर NDA के नेता राष्ट्रपति भवन जा सकते हैं और सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।

NDA की बैठक में कौन-कौन पहुंचा

TDP अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू, JDU नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और LJP (रामविलास) नेता चिराग पासवान उन लोगों में शामिल हैं, जो इस बैठक में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के दूसरे वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। इसके अलावा NDA की बैठक में HAM(S) नेता जीतन राम मांझी के भी शामिल हुए।

इस लोकसभा चुनाव में TDP ने 16, JDU ने 12 और शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को सात और LJP (रामविलास) को पांच सीटें मिली हैं और अब ये दल सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

इससे पहले ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि NDA नेता औपचारिक रूप से पीएम मोदी के नेतृत्व में अपना भरोसा जताएंगे। गठबंधन के घटक दलों के सांसद एक दो दिन में बैठक कर उन्हें अपना नेता चुन सकते हैं। प्रधानमंत्री ने आज अपने मंत्रिपरिषद का इस्ताफा भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंप दिया।

Lok Sabha Chunav 2024 Result LIVE Updates



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/lYWbzqy
via

HUL के शेयर 3 दिनों में 12% भागे, चुनाव नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश, चेक करें टारगेट प्राइस

FMCG सेक्टर की मार्केट लीडर कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के शेयरों में आज 5 जून को 9 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 4.27 फीसदी की बढ़त के साथ 2602.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। यह लगातार तीसरा दिन है जब कंपनी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं। इन तीन दिनों में कंपनी के शेयरों में करीब 12 फीसदी की रैली आ चुकी है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने 2024 के लोकसभा चुनाव में के नतीजों का हवाला देते हुए इस स्टॉक को अपग्रेड किया है। इसके चलते HUL के शेयरों में अप्रैल 2020 के बाद आज सबसे बड़ी सिंगल-डे बढ़त देखी गई।

Hindustan Unilever के शेयरों पर ब्रोकरेज की राय

जेफरीज ने HUL को अपग्रेड करके 'Buy' रेटिंग दी है और इसके टारगेट प्राइस को पहले के 2530 रुपये से बढ़ाकर 2950 रुपये कर दिया है। जेफरीज के टारगेट प्राइस से HUL के लिए मंगलवार के समापन स्तरों से 18% की संभावित वृद्धि का संकेत मिलता है। टारगेट प्राइस के तहत कंपनी के शेयरों में आज की क्लोजिंग प्राइस के मुकाबले 13 फीसदी की और तेजी देखने को मिल सकती है।

जेफरीज को उम्मीद है कि पिछले तीन और पांच सालों में निफ्टी 50 के मुकाबले एचयूएल का प्रदर्शन अब ठीक होने लगेगा। ब्रोकरेज ने कहा, "एचयूएल ने निफ्टी से बहुत कम प्रदर्शन किया है, क्योंकि पिछले कुछ सालों में इसे ग्रोथ और मार्जिन में भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।"

लोकसभा चुनाव के बाद अनुकूल पॉलिसी की उम्मीद

जेफरीज ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव के सरप्राइसिंग नतीजों ने उसे यह भरोसा दिलाया है कि सरकार कंजप्शन, खासकर ग्रामीण और निचले तबके (BOP) के कंज्यूमर्स के प्रति अधिक अनुकूल पॉलिसी अपनाएगी। ब्रोकरेज ने अपने नोट में लिखा है कि यह ऐसे समय में हुआ है जब कुछ कंपनियां ग्रामीण क्षेत्रों में अपेक्षित ग्रोथ की ओर इशारा कर रही हैं, जो बाजार के लिए अच्छा संकेत है। ब्रोकरेच को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 में HUL की ग्रोथ आगे बढ़ेगी। जेफरीज ने अपने अर्निंग पर शेयर (EPS) अनुमानों को 1-3% तक बढ़ा दिया है।

HUL के तिमाही नतीजे

जनवरी-मार्च की अवधि के दौरान HUL ने ₹2,406 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो CNBC-TV18 के ₹2,438 करोड़ के पोल के मुताबिक रहा। इसका रेवेन्यू भी तिमाही में उम्मीदों के मुताबिक रहा। कंपनी का EBITDA ₹3435 करोड़ रहा, जो ₹3430 करोड़ की उम्मीदों के मुताबिक ही था। EBITDA मार्जिन 23.1% रहा।

मैनेजमेंट ने अपनी अर्निंग कॉल में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एफएमसीजी की मांग में आगे भी धीरे-धीरे सुधार जारी रहेगा। वे बेहतर मानसून और सुधरती मैक्रो इकोनॉमिक कंडीशन के मिड टर्म प्रभाव के बारे में भी आशावादी बने हुए हैं।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/sGE5vwc
via

5 साल का Fixed Deposit: ये बैंक दे रहे हैं बेस्ट ऑफर, चेक करें इंटरेस्ट रेट

Tax Saving FD: अगर आप 5 साल की एफडी में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो देश के बड़े बैंक बैस्ट इंटरेस्ट ऑफर कर रहे हैं। 5 साल की टैक्स सेविंग एफडी टैक्स बचाने के साथ बड़ा फंड बनाने में मदद कर सकती है। पांच साल की एफडी पर सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है।  80C के तहत 1.50 लाख रुपये तक की टैक्स छूट मिलती है। पांच साल की एफडी में पैसा सेफ रहता है। यहां जानते हैं पांच साल के एफडी पर रेट्स।

पांच चाल की एफडी पर ये बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा इंटरेस्ट

1. एचडीएफसी बैंक - 7%

5 साल की एफडी पर इंटरेस्ट रेट: 7%

2. आईसीआईसीआई बैंक

5 साल की एफडी पर इंटरेस्ट रेट: 7%

3. एक्सिस बैंक

5 साल की एफडी पर इंटरेस्ट रेट: 7%

4. केनरा बैंक

5 साल की एफडी पर इंटरेस्ट रेट: 6.7%

5. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

5 साल की एफडी पर इंटरेस्ट रेट: 6.7%

6. भारतीय स्टेट बैंक

5 साल की एफडी पर इंटरेस्ट रेट: 6.5%

7. पंजाब नेशनल बैंक

5 साल की एफडी पर इंटरेस्ट रेट: 6.5%

8. बैंक ऑफ बड़ौदा

5 साल की एफडी पर इंटरेस्ट रेट: 6.5%

9. इंडियन बैंक

5 साल की एफडी पर इंटरेस्ट रेट: 6.25%

10. बैंक ऑफ इंडिया

5 साल की एफडी पर इंटरेस्ट रेट: 6%

 

बैंक 5 साल की FD पर इंटरेस्ट रेट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 6.50%
ICICI Bank 7%
HDFC Bank 7%
Bank of Baroda (BOB) 6.50%
Kotak Mahindra Bank 6.20%
Punjab National Bank (PNB) 6.55%

7th Pay Commission: क्या बढ़ जाएगा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स का पैसा? बेसिक सैलरी से



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/7M4LhV9
via

लू से बचाने के लिए Zomato, Blinkit जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों ने खास इंतजाम, कर्मचारियों को मिलेगी राहत

Heatwave: भारत का बड़ा हिस्सा भीषण गर्मी की चपेट में है और कई शहरों में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है। ऐसे में खान-पान के उत्पाद पहुंचाने वाली (Food Delivery) कंपनियां और ई-कॉमर्स मंच घर-घर सामान पहुंचाने वाले अपने कर्मचारियों को चिलचिलाती गर्मी से बचाने के लिए कई उपाय कर रही है। ऑनलाइन ऑर्डर पर खाने-पीने का सामान पहुंचाने वाली जोमैटो ने ऐसे डिलिवरी कर्मचारियों के लिए देशभर में 450 आराम करने की जगह बनाई है। इन जगहों में किसी भी कंपनी के कर्मचारी आराम कर सकते हैं। आराम करने की जगह पर बैठने की व्यवस्था, फ्री पानी, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और साफ शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

Zomato ने किया खास इंतजाम

कंपनी ने 250 से अधिक शहरों में 450 से अधिक स्थानों में आराम स्थल पर डिलिवरी कर्मचारियों के लिए पेयजल, जूस और ग्लूकोज आदि की व्यवस्था की है। जोमैटो के सीईओ राकेश रंजन ने कहा कि किसी भी स्वास्थ्य चिकित्सा आपात स्थिति से निपटने के लिए 530 से अधिक शहरों में सभी डिलिवरी भागीदारों के लिए 15 मिनट में एम्बुलेंस की सर्विस उपलब्ध कराई जाती है।

Blinkit ने किया कर्मचारियों के इंतजाम

जोमैटो ने अपने यूजर्स से भी आग्रह किया है कि वे दोपहर के व्यस्त समय में ऑर्डर देने से बचें, जब तक कि बहुत जरूरी न हो। स्विगी के तत्काल सामान पहुंचाने वाले मंच स्विगी इंस्टामार्ट ने भारी मांग वाले क्षेत्रों में 900 से अधिक रिचार्ज जोन बनाए हैं। इनमें सभी डिलिवरी भागीदारों के लिए आराम क्षेत्र, पानी, मोबाइल फोन चार्जिंग पॉइंट और शौचालय उपलब्ध हैं। जोमैटो के स्वामित्व वाली ब्लिंकिट ने चिकित्सा आपात स्थिति में तुरंत सहायता प्रदान करने के लिए डिलिवरी भागीदारों के ऐप में सहयोग की सुविधा जोड़ी है।ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने कहा कि कंपनी गर्मी से तत्काल राहत प्रदान करने के लिए अपने स्टोर के प्रतीक्षा क्षेत्रों में एयर कूलर लगा रही है।

7th Pay Commission: क्या बढ़ जाएगा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स का पैसा? बेसिक सैलरी से



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/yxhnAwZ
via