Sunday, June 2, 2024

Exit Polls: एग्जिट पोल पर बिफरा विपक्ष, राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

Exit Polls 2024: कांग्रेस ने एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) को रविवार (2 जून) को फर्जी बताते हुए कहा कि यह चुनावों में धांधली को सही ठहराने के लिए जानबूझकर किया गया प्रयास बताया। साथ ही कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन के कार्यकर्ताओं का मनोबल कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खेले जा रहे मनोवैज्ञानिक खेल का हिस्सा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एग्जिट पोल को 'मोदी मीडिया पोल' बताया।

पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पार्टी के लोकसभा सांसदों के साथ एक बैठक के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के मुख्यालय में पत्रकारों से कहा, "इसे एग्जिट पोल नहीं कहा जाता बल्कि इसका नाम 'मोदी मीडिया पोल' है। यह मोदी जी का पोल है, यह उनका काल्पनिक पोल है।" यह पूछने पर कि I.N.D.I.A. गठबंधन को कितनी सीट मिलेंगी, इस पर गांधी ने कहा, "आपने सिद्धू मूसेवाला का '295' गीत सुना है? इसलिए 295 सीट...।"

जयराम रमेश का पीएम पर निशाना

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने नई सरकार के 100 दिवसीय एजेंडे की समीक्षा करने के लिए एक लंबा विचार-मंथन सत्र आयोजित करने समेत कई बैठकों के लिए भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह नौकरशाही तथा प्रशासनिक तंत्र को एक संकेत भेजने के लिए दबाव बनाने का तरीका है कि वह सत्ता में लौट रहे हैं।

रमेश ने पीटीआई से कहा, "यह सब दिमाग का खेल है। मैं लौट रहा हूं, मैं फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहा हूं। वह नौकरशाही, देश के प्रशासनिक तंत्र को एक संकेत भेज रहे हैं और हम उम्मीद करते हैं कि निष्पक्ष मतगणना की जिम्मेदारी संभालने वाले लोक सेवक दबाव बनाने के इन हथकंड़ों से डरेंगे नहीं।"

उन्होंने कहा कि शनिवार शाम को आया एग्जिट पोल पूरी तरह फर्जी है और उस व्यक्ति द्वारा गढ़ा गया है जिसका चार जून को सत्ता से बाहर होना तय है। कांग्रेस नेता ने कहा, "यह निवर्तमान प्रधानमंत्री (PM मोदी) और निवर्तमान गृह मंत्री (अमित शाह) द्वारा खेले जा रहे मनोवैज्ञानिक खेल का हिस्सा है। निवर्तमान गृह मंत्री ने कल 150 जिला मजिस्ट्रेट और जिलाधिकारियों से बात की। एग्जिट पोल के जो नतीजे हैं उनका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है।"

एग्जिट पोल में शनिवार को अनुमान जताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटेंगे और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को लोकसभा चुनावों में भारी बहुमत से जीत मिल सकती है। एग्जिट पोल की आलोचना करते हुए रमेश ने कहा कि कुछ राज्यों में NDA को उस राज्य में उपलब्ध सीटों की संख्या से अधिक सीट दी गई है।

सर्वे को 'राजनीतिक एग्जिट पोल' बताया

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि ये राजनीतिक एग्जिट पोल हैं न कि पेशेवर तरीके से किए एग्जिट पोल हैं। रमेश ने कहा कि कांग्रेस कोषाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता अजय माकन ने उम्मीदवारों के मतगणना एजेंटों को सहायक निर्वाचन अधिकारी के पास बैठने की अनुमति न दिए जाने का मुद्दा उठाया है।

रमेश ने कहा, "उन्होंने (माकन) यह मुद्दा उठाया है, दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से कुछ प्रतिक्रिया मिली है लेकिन मामले की सच्चाई यह है कि उन्होंने (माकन) उम्मीदवारों द्वारा जतायी वैध आशंकाओं के आधार पर यह मुद्दा उठाया है। हमने डाक मतपत्रों की गिनती और निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली को बदलने के प्रयास का मुद्दा उठाया है।"

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग के समक्ष ऐसे सभी मुद्दे उठाए हैं और पिछले 77 दिन में उसने 117 शिकायतें दर्ज कराई है जिनमें से 14 प्रधानमंत्री के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा, "निर्वाचन आयोग की ओर से कोई विश्वसनीय कार्रवाई नहीं की गयी है। यह एक संवैधानिक निकाय है और हम उससे निष्पक्ष, पेशेवर तरीके से काम करने की उम्मीद करते हैं।"

कांग्रेस महासचिव ने कहा, "हमने डाक मतपत्र मुद्दे पर निर्वाचन आयोग से मिलने का वक्त मांगा है। हम उम्मीद करते हैं कि हमें निर्वाचन आयोग से वक्त मिलेगा जिसे सभी राजनीतिक दलों के लिए उपलब्ध रहना चाहिए और सत्तारूढ़ पार्टी की एक विस्तारित शाखा के रूप में काम नहीं करना चाहिए।" बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना 4 जून को होगी।

अखिलेश ने भी उठाए सवाल

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल को 'भाजपाई एग्जिट पोल' करार देते हुए रविवार को कहा कि घपला करने की गुंजाइश बनाने के लिए की गई इस कवायद के जरिए जनमत को धोखा दिया जा रहा है।

यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की गई टिप्पणी में कहा, "एक्जिट पोल की क्रोनोलॉजी समझिए। विपक्ष ने पहले ही घोषित कर दिया था कि भाजपाई मीडिया भाजपा को 300 पार दिखाएगा, जिससे घपला करने की गुंजाइश बन सके। आज का ये भाजपाई एक्ज़िट पोल कई महीने पहले ही तैयार कर लिया गया था बस चैनलों ने चलाया आज है। इस एक्जिट पोल के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है।"

ये भी पढ़ें- Exit Poll 2024: पीएम मोदी का जलवा बरकरार, एग्जिट पोल में 400 के करीब पहुंचा NDA

उन्होंने आगे लिखा, "इस एक्ज़िट पोल को आधार बनाकर भाजपाई सोमवार को खुलनेवाले शेयर बाजार से जाते-जाते लाभ उठाना चाहते हैं। अगर ये एक्ज़िट पोल झूठे न होते और सच में भाजपा हार न रही होती तो भाजपावाले अपनों पर ही इल्ज़ाम न लगाते। भाजपाइयों के मुरझाए चेहरे सारी सच्चाई बयान कर रहे हैं।"

सपा प्रमुख ने आरोप लगाया, "भाजपाई ये समझ रहे हैं कि पूरे देश का परिणाम चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव की तरह बदला नहीं जा सकता है क्योंकि इस बार विपक्ष पूरी तरह से सजग है और जनाक्रोश भी चरम पर है। भाजपा से मिले हुए भ्रष्ट अधिकारी भी सर्वोच्च न्यायालय की सक्रियता देखकर धांधली करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं, साथ ही वो जनता के क्रोध का भी शिकार नहीं होना चाहते हैं।"

उन्होंने कहा, "इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और प्रत्याशी ईवीएम की निगरानी में एक प्रतिशत भी चूक न करें। इंडिया गठबंधन जीत रहा है। इसीलिए चौकन्ने रहकर मतगणना कराएं और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही विजय का उत्सव मनाएं।"



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/HpQ4F3a
via

Dalal Street Week Ahead: लोकसभा चुनाव के नतीजों का क्या होगा असर? RBI पॉलिसी समेत इन फैक्टर्स से तय होगी बाजार की चाल

शेयर बाजार की दिशा इस हफ्ते आम चुनावों के नतीजों और ब्याज दर को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्णय से तय होगी। एनालिस्ट्स ने यह राय जताई है। बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,449 अंक या 1.92 फीसदी टूटा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 426.4 अंक या 1.85 फीसदी की गिरावट आई। सेंसेक्स 27 मई को 76009.68 अंक के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था। उसी दिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 23,110.80 अंक के अपने रिकॉर्ड हाई पर गया था। अंतिम चरण के चुनाव के बाद एग्जिट पोल के रूझान सामने आ गए हैं।

ज्यादातर एग्जिट पोल में भाजपा की अगुवाई वाली NDA को बड़ी जीत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, मतगणना चार जून को होगी। यहां हमने उन अहम फैक्टर्स के बारे में बताया है, जो इस हफ्ते बाजार को प्रभावित कर सकते हैं।

लोकसभा चुनाव परिणाम

मजबूत एग्जिट पोल के बाद सभी की निगाहें 4 जून को आने वाले एक्चुअल चुनाव नतीजों पर रहेंगी। मार्केट एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि फाइनल रिजल्ट भी एग्जिट पोल के आसपास होंगे। 4 जून के बाद बाजार अगले पांच सालों के लिए सरकार के रोडमैप पर फोकस करना शुरू कर देगा। मतदान के बाद मतदान केंद्रों से बाहर निकलने वाले लोगों के सर्वे में कई एजेंसियों ने संकेत दिया कि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 2024 के लोकसभा चुनाव में 350 से अधिक सीटें मिलने की संभावना है और कुछ एजेंसियों ने एनडीए के लिए 400 से अधिक सीटें भी बताई हैं, जिसमें नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।

RBI पॉलिसी

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा कि चुनाव नतीजों के अलावा बाजार के लिए एक अन्य अहम घटनाक्रम भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक है। MPC की बैठक के नतीजे सात जून को आएंगे। अधिकांश एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि पॉलिसी रेट्स में कोई बदलाव नहीं होगा और मुख्य रूप से RBI गवर्नर की टिप्पणी पर फोकस होगा।

बार्कलेज की रीजनल इकोनॉमिस्ट श्रेया सोधानी ने कहा, "वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में जीडीपी का आंकड़ा 7.8 फीसदी (अनुमान 7 फीसदी के मुकाबले) रहा, जो बताता है कि विकास दर आरबीआई की उम्मीद से अधिक तेजी से बढ़ रही है, जिसका मतलब है कि केंद्रीय बैंक को दरों में कटौती करने की कोई जल्दी नहीं होनी चाहिए, जबकि एमपीसी हेडलाइन मुद्रास्फीति पर राहत का इंतजार कर रही है। हमारे विचार से एमपीसी 7 जून को अपनी बैठक में पॉलिसी मिक्स को में बदलाव नहीं करने के लिए 5-1 से मतदान करेगी।"

डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा

इस हफ्ते मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज पीएमआई के मई के आंकड़े भी आने हैं। मई महीने के लिए HSBC मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज पीएमआई आंकड़े 3 जून और 5 जून को जारी किए जाएंगे। अधिकांश एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि दोनों आंकड़े अप्रैल में दर्ज किए गए 58.8 और 60.8 की पिछली संख्या से अधिक होंगे। इसके अलावा, 31 मई को समाप्त हफ्ते के लिए फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व भी आने वाले हफ्ते में 7 जून को जारी किया जाएगा।

ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा

ग्लोबल लेवल पर अगले हफ्ते बाजार का मेन उोरल बेरोजगारी दर, गैर-फार्म-पेरोल, JOLTs की नौकरियों के खुलने और छोड़ने और संयुक्त राज्य अमेरिका से नौकरियों में कटौती पर रहेगा। ये डेटा बिंदु विशेष रूप से अगले हफ्ते 12 जून को तय FOMC बैठक से पहले अहम हैं। इसके अलावा, अमेरिका, चीन, जापान और यूरो एरिया सहित कई देशों द्वारा मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज PMI आंकड़े, जो 3 जून और 5 जून को आने वाले हैं, पर भी नज़र रखी जाएगी।

Image202062024

FII फ्लो

फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की एक्टिविटी भी आगे देखने के लिए एक अहम फैक्टर होगी। अधिकांश एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि पिछले कुछ महीनों में उनके अहम आउटफ्लो के बाद FII वापस आएंगे। भारत में संभावित राजनीतिक स्थिरता, मजबूत आर्थिक विकास और मैनेजेबल इन्फ्लेशन का हवाला देते हुए खरीदारी हो सकती है। FII ने मई में कैश सेगमेंट में 42,214 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री की है, जो जून 2022 के बाद से सबसे अधिक मासिक बिक्री है, जिसका कारण चीनी शेयरों में उनकी खरीद और यूएस बॉन्ड यील्ड (4.5 प्रतिशत पर कारोबार) में उछाल है।

हालांकि, डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने उसी महीने 55,733 करोड़ रुपये के शेयर खरीदकर FII के आउटफ्लो की पूरी भरपाई की, जो वास्तव में बाजार के लिए एक प्रमुख सपोर्टिंग फैक्टर के रूप में काम कर रहा है। विजयकुमार ने कहा कि अगर चुनाव परिणाम राजनीतिक स्थिरता सुनिश्चित करते हैं, तो ऐसी स्थिति में FPI के भी खरीदार बनने की संभावना है।

IPO

प्राइमरी मार्केट में निवेशकों को आने वाले हफ्ते में तीन नए पब्लिक इश्यू देखने को मिलेंगे। मेनबोर्ड सेगमेंट से 130 करोड़ रुपये का क्रोनॉक्स लैब साइंसेज आईपीओ 3 जून को खुलेगा। अन्य दो आईपीओ ​​मैजेंटा लाइफकेयर और सैट्रिक्स इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी एसएमई सेगमेंट से होंगे। ये दोनों 5 जून को खुलेंगे। SME सेगमेंट में आगे एमट्रॉन इलेक्ट्रॉनिक्स और एसोसिएटेड कोटर्स 3 जून को अपने आईपीओ बंद करेंगे, और टीबीआई कॉर्न आईपीओ का क्लोजिंग 4 जून को होगा।

लिस्टिंग की बात करें तो विलास ट्रांसकोर 3 जून को शुरूआत करेगा, जबकि बीकन ट्रस्टीशिप और जेडटेक इंडिया आईपीओ के शेयरों में ट्रेडिंग 4 जून से शुरू होगी। इसके अलावा, एसोसिएटेड कोटर्स और एमट्रॉन इलेक्ट्रॉनिक्स 6 जून को और टीबीआई कॉर्न 7 जून को अपने शेयर लिस्ट करेंगे।

कॉर्पोरेट एक्शन

आने वाले सप्ताह में होने वाली प्रमुख कॉर्पोरेट एक्शन इस प्रकार हैं

Image102062024

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।)



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ZghX9Ca
via

Trade Setup: क्या एग्जिट पोल का बाजार पर चलेगा जादू? 23 हजार के पार निफ्टी निकलेगी या नहीं?

रविवार को जारी हुए एग्जिट पोल के नतीजों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत की भविष्यवाणी ने इंवेस्टर्स का भरोसा बढ़ा दिया है। इससे कल सोमवार के दिन भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है। शुक्रवार को सेंसेक्स 73,961 अंक और निफ्टी 22,530 अंक पर बंद थे। इंवेस्टर्स में उत्साह है कि चुनावों में भाजपा की जीत निश्चित है, जिससे बाजार को मजबूती मिलेगी। वे उम्मीद कर रहे हैं कि नई सरकार पॉलिसी सर्टेनिटी और सुधार लाएगी, जिससे देश की इकॉनोमी को गति मिलेगी।

क्या 23 हजार के पार निकल सकता है निफ्टी?

कई एनालिस्ट का कहना है कि निफ्टी 23 हजार के पार निकल सकता है, लेकिन इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण फैक्टर पर ध्यान देना होगा।

- ग्लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव निफ्टी को प्रभावित कर सकता है। यदि अमेरिकी बाजारों में गिरावट आती है, तो निफ्टी पर भी दबाव पड़ सकता है।

- अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि निफ्टी के लिए नेगेटिव हो सकती है।

- अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में वृद्धि निफ्टी पर बोझ डाल सकती है।

एक्सपर्ट की राय

व्हाइट ओक कैपिटल के प्रशांत खेमका का मानना है कि निफ्टी अगले पांच वर्षों में 50 हजार के लेवल पर पहुंच जाएगा, जो वर्तमान में इसके दोगुने से भी अधिक है। हालांकि, यह तब ही संभव है, जब इस अवधि के दौरान आय वृद्धि 15% बनी रहे। खेमका ने आगे कहा कि फंड मैनेजर बहुत ज्यादा कैश पर बैठे हैं और इसलिए उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बड़ी मात्रा में FII खरीदारी होगी।

सोमवार के कारोबारी सत्र में इन शेयरों पर रखें नजर

  • सरकार बरकरार रहने के अनुमान के चलते डिफेंस, पब्लिक सेक्टर की कंपनियां और रेलवे से जुड़े शेयरों में तेजी आ सकती है।
  • कैनरा बैंक ने अपनी आईपीओ के माध्यम से कैनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस में 14.5% हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दे दी है।
  • दीपक नाइट्राइट ने गुजरात के भरूच में 125 एकड़ इंडस्ट्रियल भूमि वाली कंपनी नर्मदा थर्मल पावर की 1.49 करोड़ रुपये इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
  • एमओआईएल ने 1 जून से फेरो ग्रेड्स की कीमतों में 30-35% की बढ़ोतरी की है।
  • कोल इंडिया का मई महीने का उत्पादन 7.5% बढ़कर 64.5 मिलियन टन हो गया है।
  • अशोक बिल्डकॉन ने महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम के दो प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है। कुल मूल्य 2,152.7 करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।


from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ULjHZRK
via

आसमान से बरस रही है आग, धधक रहा है शरीर, इन मसालों का करें सेवन, बॉडी रहेगी कूल-कूल

देश के कई इलाके भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। मई के इस तपते महीने में कई शहरों का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। राजस्थान में तो हालात बदतर हो गए। चिलचिलाती गर्मी में लोगों के हाल बेहाल है। बहुत से लोग कूलर एसी की ओर भाग रहे हैं। ऐसे में शरीर के तापमान को भी ठंडा रखना बेहद जरूरी है। ऐसी भीषण गर्मी में सिर्फ ठंडा पानी पीने या फिर कोल्ड ड्रिंक आइसक्रीम से शरीर के तापमान को बैलेंस नहीं रखा जा सकता है, बल्कि इससे आप बीमार हो सकते हैं।

लिहाजा अपनी डाइट में ऐसी चीजों को शामिल करने की जरूरत है जो आपको भीतर से ठंडा रखें और एनर्जी भी दें, नहीं तो हीट स्ट्रोक का खतरा रहता है। गर्मी के दिनों में पेट गर्म हो जाता है और कुछ खाने का मन नहीं करता है। कुछ भी खाने पर पेट में जलन होने लगती है। इस परेशानी को दूर करने के लिए आप किचन में रखे उन मसालों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं, जिनका इस्‍तेमाल बरसों से शरीर को ठंडा रखने के लिए किया जाता रहा है।

सौंफ से शरीर रहेगा ठंडा

सौंफ एक ऐसा मसाला है जिसका इस्तेमाल कई डिशेज में किया जाता है। इसे माउथ फ्रेशनर के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं। इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं। सौंफ में भरपूर मात्रा में फाइबर, मैग्नीशियम, पोटैशियम और कैल्शियम पाया जाता है। सौंफ के पानी का सुबह खाली पेट सेवन करने से वजन को कम करने और पाचन को बेहतर रखने में मदद मिल सकती है। यह शरीर को तुरंत ठंडा रखने का भी काम करता है। यही नहीं, आप इसकी चाय भी बनाकर पी सकते हैं।

हरी इलायची है फायदेमंद

पुलाव, बिरयानी जैसी चीजों के अलावा डेजर्ट में अरोमा एड करने के लिए तो हरी इलायची का यूज किया ही जाता है। गर्मियों में इसका सेवन आपको हेल्दी रखने में मदद करता है। हरी इलायची गर्मी में होने वाली उल्टी, मितली की समस्या में फायदेमंद है। इसे दूध में मिलाकर ले सकते हैं या खाने के बाद एक-दो इलायची चबा सकते हैं। ये पेट की गर्मी को भी शांत करती है।

धनिया सेहत के लिए फायदेमंद

धनिया की पत्तियां या धनिया के बीज, दोनों ही शरीर को रिफ्रेश करने और कूल करने का काम करते हैं। इनका इस्‍तेमाल आप कई तरह से कर सकते हैं। इसे चटनी, सलाद, सब्‍जी आदि में डालकर डाइट में शामिल कर सकते हैं।

जीरा गर्मी में करेगा कूल-कूल

जीरा में भी शरीर को कूल करने का गुण होता है। यह गर्मी में पेट की होने वाली समस्याओं को भी दूर रखने का काम करता है। इसे सलाद ड्रेसिंग, छाछ, सब्जियों आदि में इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इस तरह आसानी से अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर – यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है। अधिक जानकारी के लिए एक्पर्ट्स से जरूर सलाह लें।

Diabetic Ketoacidosis: डायबिटीज में कीटोंस का लेवल बढ़ना है बेहद खतरनाक, ये रहे लक्षण, ऐसे करें कंट्रोल



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/7ZO89XS
via

Saturday, June 1, 2024

West Bengal Chunav Exit Poll LIVE: पश्चिम बंगाल में बढ़ेगी BJP की सीटें? या ममता दोहराएंगी विधानसभा चुनाव वाला करिश्मा? देखें एग्जिट पोल के नतीजे

West Bengal Chunav Exit Poll LIVE: लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण का मतदान अब से कुछ ही देर में खत्म हो जाएगा। इसके बाद सभी की निगाहें आने वाले एग्जिट पोल के रुझानों पर होंगी। इस चरण में पश्चिम बंगाल की नौ संसदीय सीटों पर भी मतदान चल रहा है और इसी के साथ राज्य की सभी 42 सीटों पर भी वोटिंग खत्म हो जाएगी। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, टेलीविजन चैनल और मीडिया संस्थान एक जून को शाम साढ़े छह बजे के बाद ‘एग्जिट पोल’ के आंकड़े और उसके नतीजे प्रसारित कर सकेंगे।

एग्जिट पोल में मतदाताओं की प्रतिक्रिया के आधार पर ही किसी भी तरह का अनुमान लगाया जाता हैं, जो सर्वे एजेंसियों की ओर से मतदान के बाद इकट्ठा की जाती हैं। हालांकि, भविष्यवाणियां हमेशा सही नहीं होती हैं और पहले भी इन्हें लेकर सवाल उठते ही रहे हैं। एग्जिट पोल के पीछे का विचार असल चुनाव नतीजों की घोषणा से पहले जनता का क्या मूड वो दिखाना होता है।

पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में, पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने 18 सीटें, TMC ने 22 और कांग्रेस ने 2 सीटें जीतीं। पश्चिम बंगाल में 2019 के एग्जिट पोल को देखते हुए, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐसे सर्वे पर सवाल उठाए और इसे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) में हेरफेर करने या बदलने के लिए एक "गेमप्लान" करार दिया।

2019 के लोकसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल के लिए एग्जिट पोल BJP और TMC के बीच कांटे की टक्कर की भविष्यवाणी की गई थी। तब बीजेपी के लिए 19 से 23 सीटें और TMC को 19 से 22 सीट जीतने का अनुमान लगाया गया था।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/H9jeYin
via

Friday, May 31, 2024

Bank Holidays: कल शनिवार को देश के इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक, चेक करें RBI की लिस्ट

Bank Holiday: कल शनिवार को देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं। शनिवार 1 जून 2024 को लोकसभा चुनाव 2024 का सातवां और आखिरी चरण का चुनाव होना है। कल आठ राज्य और केंद्रशासित प्रदेश के लोग 57 लोकसभा सीट के लिए मतदान करेंगे। बैंक उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और चंडीगढ़ में बंद रहने वाले हैं। बैंक सिर्फ वहीं बंद रहेंगे जहां चुनाव हो रहे हैं। बाकि, सभी शहरों और राज्यों में बैंकों में कामकाज होगा।

इन राज्यों में होने वाला है चुनाव

उत्तर प्रदेश और पंजाब में कुल 13-13 सीटें, पश्चिम बंगाल में नौ सीटें, बिहार में आठ सीटें, ओडिशा में छह सीटें, हिमाचल प्रदेश में चार सीटें, झारखंड में तीन सीटें और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में एक सीट के लिए आखिरी चरण का मतदान होना है।

शनिवार को इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक

राज्य लोकसभा सीट
उत्तर प्रदेश वाराणसी, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, गाजीपुर, बलिया, सलेमपुर, चंदौली, मिर्जापुर, राबर्ट्सगंज
पंजाब गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर (SC), होशियारपुर (SC), आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब (SC), फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर, पटियाला
बिहार आरा, बक्सर, काराकाट, जहानाबाद, नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, सासाराम
पश्चिम बंगाल बारासात, बशीरहाट,  डायमंड हार्बर, दम दम,  जयनगर,  जादवपुर,  कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, मथुरापुर
चंडीगढ़ चंडीगढ़
हिमाचल प्रदेश मंडी, शिमला, कांगड़ा, हमीरपुर
ओडिशा बालासोर, भद्रक, जाजपुर, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, मयूरभंज
झारखंड दुमका, गोड्डा, राजमहल

 

जून 2024 में बैंक छुट्टियों की राज्य के आधार पर लिस्ट:

1 जून 2024: 1 जून 2024 को जिन को जिन शहरों में चुनाव होंगे, वहां बैंक बंद रहने वाले हैं।

2 जून 2024 (रविवार) – वीकेंड हॉलिडे

रविवार, 2 जून को देश भर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे।

8 जून 2024 (शनिवार) – महीने का दूसरा शनिवार

8 जून को महीने के दूसरे शनिवार को देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे।

09 जून 2024 (रविवार) - वीकेंड हॉलिडे

रविवार, 9 जून को देश भर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे।

15 जून 2024 (शनिवार) - YMA दिन/राजा संक्रांति

Y.M.A के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। 15 जून को मिजोरम और ओडिशा में राजा संक्रांति।

16 जून 2024 (रविवार) - वीकेंड हॉलिडे

रविवार, 16 जून को देश भर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे।

17 जून 2024 (सोमवार)- ईद-उल-अज़हा

17 जून को ईद-उल-अधा के मौके पर मिजोरम, सिक्किम और ईटानगर को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

18 जून 2024 (मंगलवार) - ईद-उल-अज़हा

जम्मू-कश्मीर में 18 जून को ईद-उल-अजहा के कारण बैंक बंद रहेंगे।

22 जून (शनिवार) - महीने का चौथा शनिवार

22 जून को महीने के चौथे शनिवार को देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।

23 जून 2024 (रविवार) - वीकेंड हॉलिडे

रविवार, 23 जून को देश भर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे।

30 जून 2024 (रविवार) - वीकेंड हॉलिडे

रविवार, 30 जून को देश भर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे।

Income Tax Alert: बचे हैं बस कुछ घंटे, आज जरूर आधार को पैन से कर लें लिंक, वरना कट जाएगा



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/m6tGD4T
via

Dealing Room Check: 50 रुपये उछल सकता है ये हैवीवेट शेयर, जून सीरीज में इस स्टॉक में 150 रुपये का उछाल संभव

Dealing Room Check: कल एग्जिट पोल से पहले बाजार में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स निफ्टी करीब आधा परसेंट ऊपर निकले। निफ्टी 22600 के पार निकला। बैंक निफ्टी, मिडकैप और स्मॉल कैप में भी जोश लौटता दिखाई दिया। मैक्वायरी की रिपोर्ट के बाद जोमैटो का शेयर 5 परसेंट लुढ़क गया। मौजूदा स्तरों से 50 परसेंट तक की गिरावट की आशंका जताई। आज अदाणी ग्रुप शेयरों में आज जबरदस्त एक्शन के साथ खरीदारी नजर आई। अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 6% से ज्यादा उछल गया। अदाणी पोर्ट, अदाणी पावर, अदाणी एनर्जी में भी 4 परसेंट तक का उछाल देखने को मिला। इधर आज डीलर्स के डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक में सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला। डीलर्स ने आज भारती एयरटेल और आईओसी के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

RELIANCE INDUSTRIES

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने देश की सबसे दिग्गज कंपनियों में से एक रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (RELIANCE INDUSTRIES) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स ने कहा कि इसमें F&O ट्रेंड के आधार पर BTST रणनीति अपनाने यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। शेयर में MSCI की बिकवाली खत्म हुई है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में 40-50 रुपये का उछाल संभव है। आज घरेलू फंड्स ने शेयर में खरीदारी की है।

Motilal Oswal के 2 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई, Chola Investment का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

TRENT

दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने आज रिटेल सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने ट्रेंट (TRENT) के शेयर में पोजीशल खरीदारी की राय दी है। डीलर्स के मुताबिक HNIs ने शेयर में खरीदारी की है। डीलर्स का कहना है कि शेयर में पोजीशनल उछाल संभव है। जून सीरीज में ये शेयर 100-150 रुपये चल सकता है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

 



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/XjdfrQz
via