Babar Azam and Rizwan : पाकिस्तान क्रिकेट का इस समय हाल बेहाल है। टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों से लगातार गिरता जा रहा है। हाल ही में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 34 साल के बाद पहली बार वनडे सीरीज में हराया। आखिरी वनडे मुकाबले में मेजबान टीम ने पाकिस्तान को 202 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया था. इससे पहले पाकिस्तान को बांग्लादेश से T20I सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। एकतरफ पाकिस्तान को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ PCB ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को लेकर बड़ा फैसला किया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को एशिया कप 2025 के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। यह टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा। चौंकाने वाली बात यह रही कि टीम में पूर्व कप्तान बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को शामिल नहीं किया गया है।
बाबर और रिजवान के बाहर होने पर छिड़ी बहस
बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को टीम से बाहर किए जाने पर पाकिस्तानी फैंस ज़्यादा हैरान नहीं हुए, क्योंकि दोनों खिलाड़ी पिछले कुछ समय से टी20 टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। लेकिन भारतीय फैंस के लिए यह फैसला चौंकाने वाला रहा। दरअसल, पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान क्रिकेट को भारत में नजदीक से देख पाना मुश्किल हो गया था, क्योंकि पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स और भारत में मैचों के लाइव कवरेज पर रोक लगी हुई थी। इसी वजह से भारतीय फैंस को यह बदलाव अचानक लगा।
सलमान अली आगा संभालेंगे कप्तानी
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान के अब तक के सबसे बेहतरीन ऑल-फॉर्मेट बल्लेबाज़ों में गिना जाता है। 24 अक्टूबर 2021 को दुबई में खेले गए टी20 विश्व कप मैच में भारत पर मिली ऐतिहासिक 10 विकेट की जीत में इन दोनों का अहम योगदान था। लेकिन उस जीत के बाद से दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन लगातार गिरता गया। इसी वजह से अब वे पाकिस्तान की टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। आने वाले एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम की कप्तानी ऑलराउंडर सलमान अली आगा करेंगे। टीम में फखर ज़मान, सैम अयूब, मोहम्मद हारिस और साहिबज़ादा फरहान जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
सामने आई ये बड़ी वजह
बाबर आज़म ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अब तक 39 बार अर्धशतक (50+ रन) बनाए हैं, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा है। पाकिस्तान के लिए अपने आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में, जो 13 दिसंबर 2024 को सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था, बाबर ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 20 गेंदों पर 31 रन बनाए थे। वहीं उसी मैच में मोहम्मद रिज़वान ने बतौर सलामी बल्लेबाज़ शुरुआत की, लेकिन सिर्फ 13 गेंदों पर 11 रन ही बना पाए।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/UXHwbhq
via
No comments:
Post a Comment