PVR INOX share price : PVR INOX के शेयर में आज अच्छी रौनक दिख रही है। आज ये शेयर 13.05 अंक यानी 1.28 फीसदी की तेजी लेकर 1032.45 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है। आज का इसका दिन का हाई 1,045 रुपए है। इस शेयर में तेजी के पीछे मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा'को लेकर दर्शकों की दिवानगी है। ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर पहुंच रहे हैं। फिल्म हाउसफुल चल रही है। इसका फायदा सीधे कंपनी को हो रहा है। आज इंट्राडे में ये शेयर एनएसई पर 2.5 फीसदी तक भागा है।
वैसे तो पिछले 6 महीने मल्टीप्लेक्स के लिए अच्छे रहे हैं। एक तरफ तो बॉलीवुड (Bollywood) फिल्में चल रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ छोटी फिल्मों भी दर्शकों को मल्टीप्लेक्स की तरफ खींच रही हैं। छोटी फिल्में PVRINOX जैसे शेयरों की किस्मत बदल रही है।
छोटी फिल्मों का बड़ा कमाल
छोटी फिल्मों के दम पर बॉक्स ऑफिस पर पहली छमाही शानदार रही है। छोटी फिल्मों ने ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है। बड़ी फिल्मों पर निर्भरता लगातार कम हो रही है।
सैयारा ने किया कमाल
सैयारा फिल्म ने कमाल कर दिया है। शुक्रवार को इसका कलेक्शन 21 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, शनिवार को इसका कलेक्शन 25 करोड़ रुपए पहुंच गया। जबकि, रविवार को इस फिल्म का कलेक्शन 37 करोड़ रुपए रहा है। अब तक इस फिल्म की कमाई 83 करोड़ रुपए रही है। (स्रोत: sacnik.com)
पहली छमाही में बॉलीवुड कलेक्शन 14 फीसदी बढ़कर 5723 करोड़ रुपए रहा है। इसमें टॉप-10 फिल्मों के योगदान की बात करें तो पहले ये 44 फीसदी था। वहीं, अब ये 39 फीसदी है। 100 करोड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन वाली फिल्मों की बात करें तो 2024 में इस तरह के 10 फिल्में थीं। इनका संख्या 2025 में बढ़कर 17 पर पहुंच गई।
2025: सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्में
2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की बात करें तो छावा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 809 करोड़ रुपए रहा। वहीं, हाउसफुल-5 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 292 करोड़ रुपए रहा। L2: Empuraan का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 268 करोड़ रुपए रहा। वहीं, सितारे जमीन पर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 258 करोड़ रुपए रहा। जबकि Sankrathiki Vasthunam का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 248 करोड़ रुपए रहा। (स्रोत: IMDB.COM)
Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 22 जुलाई को कैसी रह सकती है इसकी चाल
रीजनल फिल्मों को अच्छा रिस्पांस
रीजनल फिल्मों को अच्छा रिस्पांस मिला है। JAN-JUNE 2025 तक कलेक्शन में योगदान की बात करें तो हिंदी फिल्मों का योगदान 39 फीसदी रहा है। वहीं, तेलगु फिल्मों का योगदान 19 फीसदी रहा है। जबकि, तमिल फिल्मों का योगदान 17 फीसदी और हॉलीवुड फिल्मों का योगदान 10 फीसदी रही है। वहीं, अन्य भाषाओं का योगदान 15 फीसदी रहा है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/8b6BLKV
via
No comments:
Post a Comment