Monday, July 21, 2025

7th Pay Commission: जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों का DA बढ़कर हो सकता है 59 फीसदी! सरकार जल्द करेगी ऐलान

7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। भले ही सभी को 8वां वेतन आयोग लागू होने का इंतजार है, लेकिन इसके पहले 7वें वेतन आयोग के तहत एक और महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाया जाएगा। ऐसी उम्मीद है कि जुलाई 2025 में DA में 3 से 4% तक की बढ़ोतरी की जा सकती है। यानी, कर्मचारियों की डीए बढ़कर 58% या 59% हो सकता है।

साल में दो बार बढ़ता है DA

सरकार हर साल दो बार DA बढ़ाती है। पहली बार जनवरी के लिए के लिए घोषणा फरवरी-मार्च में की जाती है। सरकार चाहे कभी भी ऐलान करे लेकिन ये 1 जनवरी से लागू माना जाता है। दूसरी बार जुलाई के लिए घोषणा सितंबर-अक्टूबर में की जाती है। लेकिन ये लागू 1 जुलाई से मानी जाती है। इससे फर्क नहीं पड़ता कि सरकार कब इसका ऐलान कर रही है। कर्मचारियों को उतना एरियर सैलरी के साथ मिलता है। यह बढ़ोतरी कर्मचारियों को महंगाई से राहत देने के लिए की जाती है।

DA कैसे तय होता है?

DA का कैलकुलेशन औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर होती है। इस आंकड़े को लेबर मिनिस्ट्री हर महीने जारी करता है।

7वें वेतन आयोग के फॉर्मूले के अनुसार, DA (%) इस तरह तय होता है

DA (%) = [(12 महीने का औसत CPI-IW – 261.42) ÷ 261.42] × 100

यहां 261.42 वर्ष 2016 का आधार CPI-IW है।

महंगाई के आंकड़ों पर भी निर्भर करता डीए

हालांकि मई 2025 तक CPI-IW का पूरा औसत अभी नहीं आया है, लेकिन एग्रीकल्चर और ग्रामीण मजदूरों के लिए CPI-AL और CPI-RL में गिरावट दर्ज की गई है।

CPI-AL: 2.84%

CPI-RL: 2.97%

ये दोनों सीधे DA में इस्तेमाल नहीं होते, लेकिन महंगाई के रुझान को दिखाते हैं।

कितना हो सकता है DA?

अगर CPI-IW जून तक स्थिर रहता है या थोड़ा बढ़ता है, तो सरकार 3% से 4% की बढ़ोतरी कर सकती है। इससे कुल DA बढ़कर 58% या 59% हो सकता है। DA में बढ़ोतरी की अंतिम घोषणा जुलाई के अंत में CPI-IW के आंकड़े आने के बाद और सितंबर-अक्टूबर में कैबिनेट मंजूरी के बाद होगी। तब इसका लाभ 1 जुलाई 2025 से एरियर के साथ मिलेगा।

वेतन में कितनी बढ़ोतरी होगी?

अगर DA में 3% की बढ़ोतरी होती है, तो 18,000 रुपये बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी की सैलरी में लगभग 540 रुपये की बढ़ोतरी होगी। 55% DA के हिसाब से अभी 18,000 का 9,990 रुपये DA मिलता है। यानी, 3 फीसदी डीए बढ़ने पर 58% होने पर ये बढ़कर 10,440 रुपये हो जाएगा। इससे लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को राहत मिलेगी, खासकर ऐसे समय में जब 8वें वेतन आयोग की घोषणा का इंतजार है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जारी किया अलर्ट! कल 22 जुलाई को बंद रहेंगी UPI सर्विस



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/nWRLjNT
via

No comments:

Post a Comment