Tuesday, July 22, 2025

Market Outlook : सपाट बंद हुआ बाजार, जानिए 23 जुलाई को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock market : 22 जुलाई के वोलेटाइल कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स सपाट बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 13.53 अंक या 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 82,186.81 पर और निफ्टी 29.80 अंक या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 25,060.90 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1724 शेयरों में तेजी देखने को मिली है। 2126 शेयरों में गिरावट रही है और 172 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

निफ्टी पर इटरनल, एचडीएफसी लाइफ, टाइटन कंपनी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स आज के टॉप गेनर रहे। जबकि श्रीराम फाइनेंस, जियो फाइनेंशियल, आयशर मोटर्स, अदानी पोर्ट्स और टाटा मोटर्स निफ्टी के टॉप गेनर रहे। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट आई, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।

आज सभी सेक्टोरल लाल निशान में बंद हुए हैं। मीडिया इंडेक्स में 2.5 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.6 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.6 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा कि बाजार को दो चीजों से सपोर्ट मिल रहा है। इनमें से पहला है, अमेरिकी बाजार में तेजी का रुख। एसएंडपी ने इस साल दस बार नए रिकॉर्ड बनाए हैं। इससे तेजड़ियों को मनोवैज्ञानिक सपोर्ट मिल रहा है। दूसरी अच्छी चीज है बाज़ार को मिल रहा लिक्विडिटी सपोर्ट,जो लगातार जारी है। इस महीने के 15 कारोबारी दिनों में से 14 दिनों में, भरपूर कैपिटल वाले डीआईआई खरीदार रहे हैं। जिसके चलते महीने के 15 कारोबारी दिनों में से 10 दिनों में हुए एफआईआई की बिकवाली बेअसर हो गई है। संस्थागत निवेशकों का यह रुझान बहुत अच्छी बात है।

Tata Power share price : फोकस में टाटा पावर, अब नहीं मिलेगा सेक्शन 11 का फायदा!

सैमको सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स रिसर्च एनालिस्ट, धुपेश धमेजा का कहना है कि बाजार का शॉर्ट टर्म रुझान मंदी का है। 25,200-25,320 का जोन अब एक मजबूत सपोर्ट जोन के रूप में सामने आया है। हालांकि, जब तक निफ्टी 24,800 से ऊपर बना रहता है, तब तक खरीदारी जारी रहने की संभावना दिख रही है। इस शॉर्ट टर्म मंदी के रुख में बदलाव और नई तेजी पकड़ने के लिए निफ्टी को 25,250 से ऊपर एक निर्णायक क्लोजिंग की जरूरत है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/CjMBX2s
via

No comments:

Post a Comment