Tuesday, July 15, 2025

Post Office Scheme: मोदी सरकार सिर्फ महिलाओं को देगी 8.2% का गारंटीड रिटर्न, फटाफट चेक कर लीजिए प्लान

अगर आप बिना रिस्क के निवेश करके मोटा रिटर्न कमाना चाहती हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस स्कीम्स सबसे बेहतर हैं। इनमें कुछ स्कीम्स में मोदी सरकार 8.2 फीसदी का गारंटीड रिटर्न दे रीह है। इसके साथ ही टैक्स छूट का फायदा भी मिलता है। इन पोस्ट ऑफिस स्कीम्स को खासतौर पर महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है।

सुकन्या समृद्धि योजना

बेटियों के नाम पर शुरू की गई इस स्कीम में सरकार फिलहाल 8.2% का सालाना ब्याज दे रही है। यह किसी भी पोस्ट ऑफिस स्कीम में सबसे अधिक है। बच्ची के 10 वर्ष की आयु तक माता-पिता या अभिभावक यह खाता खोल सकते हैं। इसमें सालाना ₹1.5 लाख तक जमा किया जा सकता है, और यह पूरी तरह टैक्स फ्री होती है। योजना की मैच्योरिटी 21 साल में या बेटी के 18 की उम्र के बाद शादी होने पर होती है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

PPF लंबे समय के लिए सुरक्षित निवेश चाहने वाली महिलाओं के बीच बेहद लोकप्रिय है। इसकी अवधि 15 साल होती है, जिसे 5-5 साल के ब्लॉक में आगे बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल इसका ब्याज दर 7.1% है, जो सालाना कंपाउंड होती है। PPF में किए गए निवेश, ब्याज और मैच्योरिटी रकम-तीनों टैक्स फ्री होती हैं।

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) से पांच साल में पक्की बचत

अगर कोई महिला मीडियम टर्म के लिए निश्चित और सुरक्षित निवेश चाहती हैं, तो NSC एक उपयुक्त विकल्प है। इस पांच साल की योजना में 7.7% सालाना ब्याज मिलता है, जो मैच्योरिटी पर एकमुश्त दिया जाता है। इसमें निवेश पर सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलती है।

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) में हर महीने तय आय

घर की मासिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए महिलाएं इस स्कीम को चुन रही हैं। इसमें 7.4% सालाना ब्याज मिलता है, जो हर महीने खाते में आता है। योजना 5 वर्षों के लिए होती है और इसमें अधिकतम ₹9 लाख (पर्सनल अकाउंट) और ₹15 लाख (ज्वाइंट अकाउंट) तक निवेश की अनुमति है। यह स्कीम गृहिणियों और सीनियर महिलाओं के लिए आदर्श है।

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट (MSSC)

केवल महिलाओं के लिए लाई गई यह योजना 2023 में शुरू की गई थी और अब काफी लोकप्रिय हो रही है। इसमें सिर्फ 2 साल का निवेश कार्यकाल है और 7.5% सालाना ब्याज दिया जाता है, जो तिमाही आधार पर कंपाउंड होता है। अधिकतम ₹2 लाख तक निवेश किया जा सकता है और मैच्योरिटी पर एकमुश्त राशि मिलती है।

क्यों खास हैं पोस्टऑफिस स्कीम्स

विशेषज्ञों का मानना है कि पोस्ट ऑफिस की ये स्कीमें उन महिलाओं के लिए ज़्यादा अनुकूल हैं जो जोखिम नहीं लेना चाहतीं लेकिन स्टेबल और सुरक्षित रिटर्न चाहती हैं। टैक्स बचत की सुविधा होने के कारण ये योजनाएं नौकरीपेशा और गृहिणी दोनों के लिए प्रभावी साबित हो रही हैं। ताजा ब्याज दरों और स्कीम की शर्तों को आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी डाकघर से कन्फर्म करें। आप अपनी जरूरत के हिसाब से निवेश कर सकते हैं। ये ब्याज दरें फिलहाल जुलाई-सितंबर 2025 तक के लिए है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/nNh8m56
via

No comments:

Post a Comment