Wednesday, July 16, 2025

L&T Technology Services Result: पहली तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट मामूली ग्रोथ के साथ 316.1 करोड़ रुपए रहा

L&T Technology Services (LTTS) ने फिस्कल ईयर 2026 की पहली तिमाही के लिए कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 0.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ ₹316.1 करोड़ दर्ज किया। जबकि ऑपरेशन से रेवेन्यू 16.4 प्रतिशत बढ़कर ₹2,866 करोड़ हो गया। USD में कंपनी का रेवेन्यू $335.3 मिलियन था, जो साल-दर-साल 13.6 प्रतिशत की वृद्धि है।

Q1 वित्त वर्ष 26 फाइनेंशियल नतीजे (₹ करोड़ में)
पैमाना Q1 वित्त वर्ष 26 Q1 वित्त वर्ष 25 साल-दर-साल बदलाव Q4 वित्त वर्ष 25 तिमाही-दर-तिमाही बदलाव
नेट प्रॉफिट 315.7 313.6 +0.7 प्रतिशत 311.1 +1.5 प्रतिशत
रेवेन्यू 2,866.0 2,461.9 +16.4 प्रतिशत 2,982.4 -3.9 प्रतिशत
EBIT 381.3 383.6 -0.6 प्रतिशत 393.9 -3.2 प्रतिशत
EBIT मार्जिन 13.3 प्रतिशत 15.6 प्रतिशत 13.2 प्रतिशत

फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

रुपए के लिहाज से देखें तो Q1 वित्त वर्ष 26 के लिए रेवेन्यू ₹28,660 मिलियन था, जो साल-दर-साल 16.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है, लेकिन तिमाही-दर-तिमाही 3.9 प्रतिशत की कमी दर्शाता है। कंपनी का EBIT ₹3,813 मिलियन था, जिसका EBIT मार्जिन 13.3 प्रतिशत था। नेट इनकम ₹3,157 मिलियन रहा, जो साल-दर-साल 0.7 प्रतिशत की वृद्धि और तिमाही-दर-तिमाही 1.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। नेट इनकम मार्जिन 11.0 प्रतिशत था।

USD के संदर्भ में, रेवेन्यू $335.3 मिलियन था, जो साल-दर-साल 13.6 प्रतिशत और तिमाही-दर-तिमाही 2.9 प्रतिशत कम है। स्थिर मुद्रा में, रेवेन्यू में साल-दर-साल 12.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई और तिमाही-दर-तिमाही 4.2 प्रतिशत की कमी आई।

रणनीतिक पहल

LTTS क्लाइंट एंगेजमेंट और डील जीतने के लिए AI और ऑटोमेशन का लाभ उठा रहा है। कंपनी ने क्लाइंट के लिए कई AI प्रोग्राम तैनात किए हैं और इस डोमेन में 206 पेटेंट फाइल किए हैं। इसके अतिरिक्त, LTTS वैश्विक ग्राहकों के लिए प्रोडक्ट डेवलपमेंट लाइफसाइकल को तेज करने के लिए अपना मालिकाना AI फ्रेमवर्क PLxAI लॉन्च कर रहा है। PLxAI स्मार्ट प्रॉम्प्टिंग, प्रासंगिक इंटेलिजेंस और एजेंटिक वर्कफ़्लो को मिलाकर प्रोडक्ट लाइफसाइकल को काफी कम कर देता है और इसे मोबिलिटी सेगमेंट से अन्य सेगमेंट में बढ़ाया गया है।

सेगमेंट परफॉर्मेंस

    • मोबिलिटी: रेवेन्यू का 29.6 प्रतिशत, साल-दर-साल 4.4 प्रतिशत और तिमाही-दर-तिमाही 1.5 प्रतिशत की कमी।
    • सस्टेनेबिलिटी: रेवेन्यू का 30.8 प्रतिशत, साल-दर-साल 16.4 प्रतिशत और तिमाही-दर-तिमाही 4.1 प्रतिशत की वृद्धि।
    • टेक: रेवेन्यू का 39.6 प्रतिशत, साल-दर-साल 29.4 प्रतिशत की वृद्धि लेकिन तिमाही-दर-तिमाही 8.5 प्रतिशत की कमी।

मैनेजमेंट कमेंट्री

L&T Technology Services Limited के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर अमित चड्ढा ने कहा कि कंपनी ने बड़े सौदों में मजबूत गति के साथ वित्तीय वर्ष की शुरुआत की।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/HZoOM23
via

No comments:

Post a Comment