Small Saving Scheme: अगर आपने पोस्ट ऑफिस की किसी स्मॉल सेविंग स्कीम में पैसा लगाया है तो अब अलर्ट हो जाइए। अगर आपने सेविंग स्कीम के मैच्योर होने तीन साल बाद भी अकाउंट बंद नहीं किया है, या आगे नहीं बढ़ाया है, तो अब आपका स्मॉल सेविंग अकाउंट फ्रीज हो सकता है। फ्रीज होने का मलतब है कि आप उस योजना से पैसा नहीं निकाल सकते। पोस्ट ऑफिस ने अब ऐसे स्मॉल सेविंग अकाउंट को फ्रीज करना शुरू कर दिया है।
हर साल 2 बार होगा सेविंग स्कीम अकाउंट फ्रीज करने का प्रोसेस
पोस्ट ऑफिस ने यह आदेश 15 जुलाई 2025 को जारी किया है। नए आदेश में कहा गया है कि यह प्रोसेस अब हर साल दो बार 1 जुलाई और 1 जनवरी से शुरू होगा। ये पूरा प्रोसेस 15 दिनों के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। इसका मकसद यह तय करना है कि जमा की गई मेहनत की कमाई सेफ रहे और इसका गलत इस्तेमाल न हो।
किन खातों को किया जाएगा फ्रीज?
यह नियम उन खातों पर लागू होगा जो मैच्योरिटी के बाद तीन साल तक निष्क्रिय रहे हैं। यानी जिन्हे न ही बंद किया और न ही आगे बढ़ाया गया। अब ऐसे अकाउंट को फ्रीज कर दिया जाएगा। इनमें ये सभी तरह के अकाउंट शामिल है।
टाइम डिपॉजिट (Time Deposit)
मंथली इनकम स्कीम (MIS)
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)
सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम (SCSS)
किसान विकास पत्र (KVP)
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
रेकरिंग डिपॉजिट (RD)
समॉल सेविंग अकाउंट फ्रीज होने पर क्या होगा?
अगर कोई खाता फ्रीज हो जाता है, तो उसमें से कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं किया जा सकता। यानी, आप न तो पैसा निकाल सकते हैं। न ही पैसा जमा कर सकते हैं। आप कोई भी ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन सर्विस, स्टैंडिंग ऑर्डर या किसी भी तरह की डिजिटल सर्विस बंद हो जाएगी।
फ्रीज अकाउंट को दोबारा कैसे कर सकते हैं शुरू?
अगर आपका अकाउंट फ्रीज हो गया है, तो आप उसे दोबारा चालू कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर कुछ डॉक्यूमेंट देने होंगे।
फ्रीज अकाउंट की पासबुक या सर्टिफिकेट
KYC डॉक्यूमेंट – जैसे आधार कार्ड/पता प्रमाण, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर
अकाउंट क्लोजर फॉर्म (SB-7A)
बैंक खाते की डिटेल जहां मैच्योरिटी का पैसा भेजना है। साथ ही कैंसिल चेक या बैंक पासबुक की कॉपी देनी होगी।
जांच के बाद ही आपको पैसा मिलेगा। पोस्ट ऑफिस अधिकारी पहले आपके डॉक्यूमेंट्स और सिग्नेचर की जांच करेंगे। जब वे यह तय कर लेंगे कि आप ही सही अकाउंटहोल्डर हैं, तो तब जाकर आपका खाता अनफ्रीज किया जाएगा। फिर मैच्योरिटी की रकम आपके सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
यदि आपने भी पोस्ट ऑफिस की किसी स्कीम में निवेश किया है और वह मैच्योर हो चुकी है। तो जल्द से जल्द उसे बढ़वाएं या बंद करवाएं। ताकि आपको आगे किसी भी तरही की परेशानी न हो।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/MsjT9R2
via
No comments:
Post a Comment