Tuesday, July 15, 2025

Ananya Birla: 'आप बिड़ला की बेटी हैं.. सीमेंट वाले...?'; यूजर्स के सवाल पर अनन्या बिड़ला का मजेदार जवाब वायरल

Ananya Birla Viral News: मशहूर उद्योगपति एवं आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला की बड़ी बेटी अनन्या बिरला एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं। अनन्या बिड़ला ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक सवाल-जवाब सेशन के जरिए फैंस से बातचीत की। बता दें कि अनन्या बिड़ला ना सिर्फ एक सक्सेफुल बिजनेसवुमन हैं, बल्कि एक शानदार सिंगर भी हैं। अरबपति कुमार मंगलम बिड़ला की सबसे बड़ी बेटी ने अपने 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन के दौरान X पर कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान कुछ यूजर्स ने ऐसे मजेदार सवाल किए जिसका जवाब अब वायरल हो गया है।

अरबपति बिड़ला परिवार की छठी पीढ़ी की वंशज 30 वर्षीय अनन्या बिड़ला ने हर सवाल का जवाब बड़ी ही चतुराई और ईमानदारी से दिया। हालांकि, उनके एक जवाब को दूसरों की तुलना में ज्यादा शेयर किया जा रहा है। इसमें एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में उनसे पूछा, "आप वही बिड़ला की बेटी हो? सीमेंट वाले...?" इस सवाल को लेकर अनन्या ने जो जवाब दिया उसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

उन्होंने जवाब दिया, "हां जी। पिछली बार जब मैंने चेक किया था, तो नाम अल्ट्रा टेक था।" उनके इस जवाब को खबर लिखे जाने तक 13 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और दर्जनों मजेदार कमेंट आए हैं। इस पोस्ट को 15,000 यूजर्स ने लाइक किया है। एक व्यक्ति ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "यह अब तक का सबसे अजीब सवाल है, हाहा...।" एक अन्य ने इसे "हास्य और उदारता का शानदार संतुलन" करार दिया।

मुंबई स्थित आदित्य बिड़ला ग्रुप की प्रमुख कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, ग्रे सीमेंट, रेडी-मिक्स कंक्रीट (RMC) और व्हाइट सीमेंट का भारत का सबसे बड़ा निर्माता है। यह दुनिया भर में पांचवां सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक है।

अनन्या बिड़ला, आदित्य बिड़ला ग्रुप के प्रमुख कुमार मंगलम बिड़ला और उनकी पत्नी नीरजा बिड़ला की सबसे बड़ी बेटी हैं। उन्होंने अपने म्यूजिक करियर के जरिए सार्वजनिक जीवन में लोकप्रियता हासिल की। मुंबई की रहने वाली अनन्या ने 17 साल की उम्र में स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की।

ये भी पढे़ं- एक बार टूटा दिल तो प्यार पर दोबारा भरोसा नहीं कर पाईं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम

बाद में वह लक्जरी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म यूनिट Asai की संस्थापक भी बनीं। 30 साल की अनन्या आदित्य बिड़ला ग्रुप के मुख्य व्यवसाय में भी पूरी तरह से उतर चुकी हैं। अब वह ग्रुप की कुछ सबसे बड़ी कंपनियों जैसे Grasim, Hindalco और ABFRL के बोर्ड में शामिल हैं। अनन्या ने 17 साल की उम्र में ही Svatantra Microfin की स्थापना की। बाद में उन्होंने लग्जरी E-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Ikai Asai की स्थापना की।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/TmDN8zQ
via

No comments:

Post a Comment