Loan on PAN Card: आजकल लोन ऑनलाइन फ्रॉड और पहचान की चोरी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। किसी और की आईडी से सिम लेने की बातें तो आपने सुनी होगी पर क्या कभी ये सुना है कि आपके पैन कार्ड पर किसी और ने पैसे भजा लिए हो? ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि कहीं आपके PAN कार्ड का इस्तेमाल करके किसी और ने आपके नाम पर लोन तो नहीं ले लिया है। दरअसल आपका PAN सीधे आपके क्रेडिट रिपोर्ट से जुड़ा होता है, और इसके जरिए लिया गया कोई भी लोन चाहे आपकी सहमति से हो या बिना सहमति के, आपकी क्रेडिट रेटिंग और भविष्य में लोन लेने की आपकी क्षमता पर सीधा असर डालेगा।
आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे पता लगा सकते हैं कि आपके PAN कार्ड का यूज किसी और तो नहीं किया है? और अगर ऐसा है तो आपको क्या करना चाहिए।
1. रेगुलर चेक करें क्रेडिट रिपोर्ट
यह जानने का सबसे आसान तरीका कि आपके PAN पर कोई लोन लिया गया है या नहीं, अपनी क्रेडिट रिपोर्ट देखना है। CIBIL, Experian, Equifax और CRIF High Mark जैसे क्रेडिट ब्यूरो आपके नाम पर लिए गए सभी लोन और क्रेडिट कार्ड का रिकॉर्ड रखते है। आप उनकी वेबसाइट पर जाकर अपना PAN और मोबाइल नंबर प्रमाणित करके फ्री में क्रेडिट रिपोर्ट का अनुरोध कर सकते हैं। इस रिपोर्ट में किसी भी अनजान अकाउंट या लोन रिकॉर्ड को चेक करें।
2. रिपोर्ट में इन 'रेड फ्लैग्स' पर नजर रखें
अपनी रिपोर्ट को देखते समय, उन लोन या क्रेडिट कार्ड्स की जांच करें जिनके लिए आपने आवेदन ही नहीं किया था। गलत अकाउंट नंबर, अनजान ऋणदाता के नाम, या ऐसी नई 'हार्ड इन्क्वायरीज' (जब कोई ऋणदाता आपके क्रेडिट की जांच करता है) जिन्हें आपने मंजूरी नहीं दी थी। ये इस बात के संकेत हैं कि किसी ने आपके PAN कार्ड का दुरुपयोग किया होगा। यदि आपको ऐसे कई रिकार्ड दिखते हैं, तो अपने क्रेडिट को और बिगड़ने से रोकने के लिए तुरंत एक्शन लें।
3. यदि आपको कोई फर्जी लोन मिले तो क्या करें?
यदि आपको कोई धोखाधड़ी वाला लोन मिलता है, तो तुरंत ऋणदाता को इसकी जानकारी दें और जिस क्रेडिट ब्यूरो ने इसकी रिपोर्ट की है। अधिकांश मामले क्रेडिट ब्यूरो द्वारा ऑनलाइन दर्ज किए जा सकते हैं। आपको पहचान का प्रमाण, संबंधित लोन के तथ्य और एक हस्ताक्षरित हलफनामा देना होगा। इसके अतिरिक्त PAN के दुरुपयोग के सबूत के साथ अपनी स्थानीय पुलिस के साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज करें।
4. भविष्य में PAN के दुरुपयोग को कैसे रोकें?
- अपने PAN कार्ड नंबर को कभी भी अनजान साइटों, ऐप्स या व्हाट्सएप फॉरवर्ड पर शेयर न करें।
- इसे पब्लिक में या बिना किसी जरूरी काम के किसी को न दें।
- यदि आपका PAN कार्ड खो जाता है, तो रिप्रिन्ट के लिए आवेदन करें और अगले कुछ महीनों में अपनी क्रेडिट रिपोर्ट को चेक करें।
- बैंक अकाउंट्स के लिए मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें।
- अपने PAN से जुड़े लोन या क्रेडिट आवेदनों के लिए SMS/ईमेल नोटिफिकेशन एक्टिवेट करें।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
1. क्या मैं अपने PAN से संबंधित लोन जानकारी ऑनलाइन देख सकता हूं?
हां, CIBIL, Experian, या CRIF जैसे किसी भी प्रमुख क्रेडिट ब्यूरो की साइट पर जाएं और अपना PAN दर्ज करके अपनी क्रेडिट रिपोर्ट का अनुरोध करें। यह आपके नाम पर लिए गए सभी लोन और क्रेडिट कार्ड को दिखाएगा।
2. अगर कोई मेरे PAN का अवैध रूप से लोन प्राप्त करने के लिए दुरुपयोग करता है तो क्या होगा?
यह आपके क्रेडिट स्कोर को नुकसान पहुंचा सकता है और आपको आपकी जरूरत के समय लोन प्राप्त करने में भी समस्या पैदा कर सकता है। आपको तुरंत क्रेडिट ब्यूरो से मामला दर्ज करना होगा, ऋणदाता से शिकायत करनी होगी और पुलिस में शिकायत दर्ज करनी होगी।
3. मुझे अपनी क्रेडिट रिपोर्ट कितनी बार देखनी चाहिए?
आपको हर 3-6 महीने में अपना क्रेडिट रिपोर्ट चेक करना चाहिए। धोखाधड़ी का जल्द पता लगाने और अपने क्रेडिट स्कोर को हेल्दी रखने के लिए रेगुलर बेसिस पर क्रेडिट रिपोर्ट चेक करना एक बढ़िया ऑप्शन है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/LBFv4ng
via
No comments:
Post a Comment