EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने मेंबर्स को कई ऑनलाइन सुविधाएं देता है, जो आप उसके ऑफिशियल पोर्टल से इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन कभी-कभी वेबसाइट टेक्निकल प्रॉब्लम या डाउन होने की वजह से काम नहीं करती, जिससे यूजर्स को परेशानी होती है। खासतौर पर जब कोई PF बैलेंस चेक करना चाहता है या क्लेम फाइल करना हो। अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। UMANG ऐप की मदद से आप मोबाइल पर ही कई जरूरी PF सेवाओं का फायदा ले सकते हैं। अभी EPF खातों में 8.25% ब्याज भी क्रेडिट हो रहा है, तो ऐसे में PF बैलेंस और ब्याज चेक करने के लिए UMANG ऐप एक बहुत बढ़िया और आसान तरीका है।
क्या है UMANG ऐप?
UMANG ऐप यानी Unified Mobile Application for New-age Governance ऐप एक सरकारी मोबाइल प्लेटफॉर्म है, जो EPFO से जुड़ी लगभग सभी सर्विस स्मार्टफोन पर ही उपलब्ध कराता है। इसके जरिए PF बैलेंस देखना, क्लेम करना, UAN एक्टिवेट करना, स्कीम सर्टिफिकेट पाना आदि सब कुछ संभव है।
UMANG ऐप से मिलने वाली सर्विस
1. क्लेम दर्ज करें और ट्रैक करें
UMANG ऐप के जरिए EPF सदस्य पूरा या आंशिक क्लेम दायर कर सकते हैं। साथ ही, EPS-95 योजना के तहत पेंशन स्कीम सर्टिफिकेट के लिए भी अप्लाई किया जा सकता है।
2. पासबुक और ट्रांजेक्शन हिस्ट्री
PF सदस्य अपने खाते का पिछले 3 महीनों का ट्रांजेक्शन ऐप पर देख सकते हैं। डिटेल जानकारी PDF के रूप में डाउनलोड किया जा सकता है।
3. पेंशन पेमेंट ऑर्डर डाउनलोड करें
EPS-95 योजना से जुड़े सदस्य रिटायरमेंट के बाद पेंशन पाने के लिए जरूरी पेमेंट ऑर्डर UMANG ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं।
4. UAN एलॉटमेंट और एक्टिवेशन
पहली बार यूजर UMANG ऐप के माध्यम से यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जनरेट और एक्टिवेट कर सकते हैं। इसमें फेस ऑथेंटिकेशन से पहचान सुनिश्चित की जाती है, जिससे प्रोसेस को आसान और सेफ बनाती है।
उमंग के साथ कर सकते हैं ये काम
शिकायत दर्ज करना और उसकी स्टेटस ट्रैक करना।
PF कार्यालयों की जानकारी और गूगल मैप्स के जरिए लोकेशन देना।
किसी संस्था के लिए पूरे वित्तीय वर्ष में जमा की गई कुल अमाउंट की जानकारी।
eMigrate पोर्टल पर दी रिक्वेस्ट के स्टेटस को चेक करना।
UMANG ऐप पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
वेबसाइट www.umang.gov.in पर जाएं।
ऊपर दाईं ओर Login/Register पर क्लिक करें
मोबाइल नंबर डालें और OTP से वेरीफाई करें
मोबाइल ऐप से Google Play या App Store से UMANG ऐप डाउनलोड करें।
Login/Sign-up पर क्लिक करें।
लोकेशन शेयर करने की अनुमति दें।
मोबाइल नंबर डालें और T&C स्वीकार करें।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/JSbnA2X
via
No comments:
Post a Comment