12 जून को दोपहर करीब 2 बजे लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान बड़े हादसे का शिकार हो गया। अब तक 170 यात्रियों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है। बताया जाता है कि विमान जिस तरह से आग के गोले में तब्दील हो गया था, उससे मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। यह विमान एयरपोर्ट के करीब स्थित मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रह रहे स्टूडेंट्स के लिए भी काल बन गया। बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में कितने स्टूडेंट्स इस हादसे के शिकार हुए है, अभी उसका अंदाजा लगाया जा रहा है।
कम से कम 5 मेडिकल स्टूडेंट्स की मौत
सूत्रों का कहना है कि हॉस्टल (BG Medical College) में कम से कम 5 स्टूडेंट्स की मौत का अनुमान लगाया जा रहा है। करीब 30 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब विमान हॉस्टल की बिल्डिंग से टकराया तब लोग लंच कर रहे थे। बताया जाता है कि प्लेन (ahmedabad plane crash) के टकराते ही हॉस्टल की बिल्डिंग में आग लग गई। धमाका इतना तेज था कि किसी को कुछ समझ में नहीं आया। आग की वजह से हॉस्टल के किचन को बड़ा नुकसान हुआ था।
स्टूडेंट्स लंच कर रहे थे तभी हुआ हादसा
हॉस्टल की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें कैंटीन की टेबल पर प्लेटें बिखरी पड़ी है। घटनास्थल को करीब से देखने वाले लोगों का कहना है कि आग बुझाने वाले दस्ता मौका पर जल्द पहुंच गया, जिससे हॉस्टल की बिल्डिंग में आग को काबू में कर लिया गया। अगर आग को काबू में नहीं किया गया होता तो नुकसान और ज्यादा हो सकता था। लोगों का यह भी कहना है कि हॉस्टल में ज्यादातर मेडिकल के स्टूडेंट्स रहते हैं।
करीब ढाई-तीन दर्जन घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
हॉस्टल की कैंटीन में खाना खा रहे स्टूडेंट्स को आननफानन में हॉस्पिटल में पहुंचाया गया। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि करीब 40 घायल स्टूडेंट्स की हालत कैसी है। बताया जाता है कि देर रात हताहतों की सही संख्या का पता चल पाएगा। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि जो लोग कल तक दूसरों का इलाज कर रहे थे, आज खुद उनका इलाज हो रहा है। इस हादसे ने सिर्फ अहमदाबाद बल्कि देश और विदेश के लोगों को हिला कर रख दिया है।
यह भी पढ़ें: Plane Crash में यात्री की मौत होने पर क्या इंश्योरेंस कंपनी से पैसा मिलता है?
100-200 मीटर तक सिर्फ काले धुआं में कुछ भी नजर नहीं आ रहा था
सूत्रों ने अनुसार, उड़ान भरने के 2-3 मिनट के अंदर विमान के पिछले हिस्से में जोर का धमाका हुआ। आसपास के लोगों को ऐसा लगा जैसे भूकंप आया है। इससे पहले की आसपास के लोग कुछ समझ पाते विमान हॉस्टल की इमारत से टकरा गया। उसके बाद काले रंग का धुआं करीब 100-200 मीटर तक फैल गया। जब तक लोगों को कुछ समझ में आता तब तक सबकुछ खत्म हो चुका था।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Zb83gDf
via
No comments:
Post a Comment