बॉलीवुड एक्टर इमरान खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आमिर खान के भतीजे इमरान खान 2000 के दशक में बॉलीवुड के फेमस एक्टर में से एक गिने जाते थे। इमरान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इमरान खान अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी एक्स वाइफ अवंतिका मलिक से तलाक के बारे में भी बात की।
हाल ही में एक इंटरव्यू में इमरान ने बताया कि उनका रिश्ता टीनएज में शुरू हुआ था, इसलिए उनकी आदतें और बात करने का तरीका वैसा ही रहा और समय के साथ यह चेंज नहीं हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि जब उनका रिश्ता खत्म हुआ, तब तक वे अपने मेंटल हेल्थ पर ध्यान देना शुरू कर चुके थे।
अपने रिश्ते पर इमरान ने क्या कहा
फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा, "मैं जब इस रिश्ते में आया था उस समय में बहुत छोटा था मेरी उम्र मात्र 19 साल थी। पूरी तरह से अच्छे इरादों के साथ इस रिश्ते में आया था। लेकिन जैसा कि कभी-कभी लॉन्ग-टर्म रिलेशनशिप में होता है, खासकर जब आप बहुत कम उम्र में शुरुआत करते हैं, तो बहुत सी आदतें और तरीके इस पर आधारित हो जाते हैं कि आप टीनएज में कैसे थे और बड़े होकर कैसे बदलते हैं। शायद हमें आगे बढ़ने का मौका नहीं मिला। हम एक-दूसरे के हेल्दी वर्जन में मदद या सहारा नहीं बन पाए।"
बेटी के साथ है खास बॉन्ड
इमरान ने अपनी 10 वर्षीय बेटी के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा "मेरी बेटी और मैंने एक बहुत ही करीबी और खुला रिश्ता बनाया है। मैं इसी तरह से अपने रिश्ते को डेवलप करना चाहता हूं। मैं चाहता था कि उसे इस बात का फील हो की मैं उसके लिए हमेशा मौजूद हूं और मैंने उसे वापस पा लिया है, लेकिन साथ ही उसे यह एहसास भी हो कि वह निर्णय के डर के बिना मुझसे बात करने में सहज और खुली महसूस करे।"
इमरान ने आगे कहा, "वह मुझसे अपने दिल की बात करती है। रात के समय, जब आप उसे बिस्तर पर सुला रहे होते हैं और रोशनी कम होती है, तो आपके पास 5-10 मिनट होते हैं। यह एक स्पेशल मोमेंट होता है, जहां वह मुझसे अपनी फिलिंग शेयर करती है।"
कब हुई थी शादी
बता दें इमरान खान और अवंतिका मलिक ने साल 2011 में एक-दूसरे से शादी की थी। लेकिन दोनों की शादी ज्यादा नहीं चली। शादी के बाद आठ साल बाद 2019 में दोनों का तलाक हो गया। इनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम इमारा है।
'इन दोनों सुपरस्टार की अब मैं बहन नहीं...', सोनू कक्कड़ ने पहले किया पोस्ट फिर उठाया ये कदम
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/M138VuR
via
No comments:
Post a Comment