Sunday, April 13, 2025

क्या Musk और Trump के बीच बढ़ रही हैं दूरियां? अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- मैं मस्क पर निर्भर नहीं

Musk Trump Relationship: पिछले कुछ समय से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के मालिक एलॉन मस्क के बीच रिश्ते में कड़वाहट आने की अटकलें लग रही थीं। कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि ट्रंप की कई नीतियों से मस्क खुश नहीं हैं। हालांकि, ट्रंप ने हाल ही में अटकलों का जवाब देते हुए टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह अरबपति कारोबारी मस्क पर निर्भर नहीं हैं।

ट्रंप ने मस्क के बारे में क्या कहा?

ट्रंप ने एक मीडिया बातचीत के दौरान कहा, 'एलॉन ने बेहद शानदार और अद्भुत काम किया है। मुझे एलोन की किसी भी चीज की जरूरत नहीं है, सिवाय इसके कि मुझे वह पसंद है। मैं आपको बता रहा हूं कि इस शख्स ने बहुत अच्छा काम किया है।'

ट्रंप ने मस्क की टेस्ला खरीदने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'मैंने एलॉन की एक टेस्ला कार खरीदी और सबसे ऊंची कीमत चुकाई। जानते हो, मैं उस कार से क्या करता हूं? मैं उसे दफ्तर में लोगों को ड्राइव करने देता हूं। वह बेहद सुंदर है। मैंने टेस्ला कार मस्क का सपोर्ट दिखाने के लिए खरीदी। मस्क ने शानदार काम किया है, लेकिन उन्हें वो तारीफ नहीं मिली, जिसके वो हकदार हैं।'

हालांकि, ट्रंप ने यह भी कहा कि मस्क मुख्य रूप से सरकार से जुड़े हैं, क्योंकि उन दोनों के बीच अच्छा रिश्ता है। इससे पहले ट्रंप ने मस्क और उनकी DOGE प्रोजेक्ट में योगदान की सराहना की थी। मस्क ने पिछले दिनों बताया कि उनका DOGE प्रोजेक्ट में काम अब खत्म होने करीब है। ऐसे में अब अपने बिजनेस को पूरी तरह से संभालने का मन बना रहे हैं।

मस्क की हालिया टिप्पणियों से विवाद

एलॉन मस्क की हालिया टिप्पणियों ने काफी विवाद पैदा किया है। उन्होंने वॉस्कॉन्सिन में ट्रंप के रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वियों का समर्थन किया, जिसने कई लोगों को हैरान कर दिया। साथ ही, मस्क ने अमेरिका और यूरोप के बीच एक मुक्त व्यापार क्षेत्र (free trade zone) बनाने का प्रस्ताव भी दिया। यह भी सरकार के मौजूदा रुख से मेल नहीं खाता।

मस्क ने ट्रंप के सीनियर सलाहकार पीटर नवारो पर भी कटाक्ष किया। जब नवारो ने मस्क को सिर्फ 'कार असेंबलर' कहकर तंज किया, तो मस्क ने उसे 'एकदम मूर्ख' करार दे दिया। इससे कयास लगने लगे कि मस्क और ट्रंप के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और वह सरकार से नाराज लग रहे हैं।

मस्क ने पिछले साल के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप और रिपब्लिकन उम्मीदवारों का समर्थन करने के लिए 277 मिलियन डॉलर से अधिक खर्च किए थे। लेकिन, अब सियासत से अधिक जुड़ाव के चलते उनकी काफी आलोचना भी हो रही है।

मस्क की टेस्ला की बिक्री में भी कमी आई है, जिसकी एक वजह उनकी राजनीति में दखल को भी माना जा रहा है। यही वजह है कि अमेरिका में कुछ लोगों का मानना है कि अब मस्क बैलेंस बनाने की कोशिश में हैं, ताकि उनके कारोबार पर ज्यादा असर न हो।

यह भी पढ़ें : Explainer: Bitcoin और Crypto मार्केट में क्यों आई तेजी, अब आगे क्या होगा; 3 प्वाइंट में समझिए पूरी तस्वीर



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/f7cAhJO
via

No comments:

Post a Comment