Hyundai Venue SUV: भारतीय कार बाजार में हुंडई सबसे बेहतरीन कारों में से मानी जाती है। अगर आप इस महीने कार लेने का सोच रहे हैं तो आपके लिए काफी अच्छी खबर है। अप्रैल महीने में Hyundai अपनी सबसे लोकप्रिय SUV कार पर काफी ज्यादा डिस्काउंट दे रही है। इस महीने SUV वेन्यू खरीदने पर ग्राहकों को करीब 70,000 रुपये तक का फायदा मिलेगा। इसमें कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस दोनों शामिल हैं।
SUV Venue की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7,94,100 रुपये है। यह ऑफर सिर्फ 30 अप्रैल तक ही है। इसके साथ ही कंपनी ने ऐलान किया है कि वह 20 अप्रैल से अपनी कारों की कीमतों में करीब 3% की बढ़ोतरी करने जा रही है। ऐसे में अगर आप SUV वेन्यू खरीदने का सोच रहे हैं, तो ये सही समय हो सकता है।
कैसी है Hyundai Venue की टेक्नोलॉजी
Hyundai Venue के जिस वेरिएंट अभी छूट में मिल रहा है, उसमें 1.2 लीटर का Kappa पेट्रोल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स है। ये SUV आराम और टेक्नोलॉजी दोनों के मामले में काफी बढ़िया है। इसमें स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, LED डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप और 8 इंच का टचस्क्रीन दिया गया है, जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसमें और भी कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं जो इसे खास बनाते हैं।
Hyundai Venue के सेफ्टी फीचर्स
Hyundai Venue के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें यात्रियों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल स्टार्ट असिस्ट, ऑटोमैटिक हेडलैंप और रियर कैमरा जैसे कई जरूरी सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इस SUV में कलर TFT मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) के साथ पूरा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो ड्राइविंग के दौरान जरूरी जानकारी साफ और आसानी से दिखाता है। इसकी कीमत 9,99,900 रुपये के आस-पास रखी गई है।
Wipro Q4 Results: IT कंपनी कब जारी करेगी मार्च तिमाही और FY25 के वित्तीय नतीजे, फाइनल हो गई डेट
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/xCEg4qd
via
No comments:
Post a Comment