Banke Bihari Temple: मथुरा के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में पूरी दुनिया से लोग दर्शन करने के लिए आते हैं। यहां हर दिन भक्तों की भारी भीड़ रहती है। अभी होली के दौरान यहां भक्तों का जन सैलाब उमड़ा था। वहीं रविवार को बांके बिहारी मंदिर से बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है।
मंदिर में दान के पैसों की गिनती के लिए एक बैंक कर्मचारी को बुलाया गया था, लेकिन नोटों को देखकर उसकी नीयत बदल गई। उसने मौका पाकर लाखों रुपए चुरा लिए। बाद में उसके पास से 9 लाख 50 हजार रुपये बरामद किए गए। चोरी की ये घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। अब इस मामले में जांच की जा रही है और बैंककर्मी के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।
ऐसे पकड़ा गया बैंककर्मी
बांके बिहारी मंदिर में चोरी की घटना सामने आने के बाद मंदिर प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई की। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दिया कि बैंक का एक कर्मचारी चोरी कर रहा है। इस पर मंदिर के अधिकारियों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अभिनव सक्सेना के रूप में हुई है। मंदिर में हर महीने कोर्ट के आदेश से, एक अधिकारी की निगरानी में बैंककर्मियों द्वारा दान की गुल्लकें खोली जाती हैं। बता दें कि मंदिर में कुल 16 गुल्लकें हैं, जिन्हें खोलने का काम पिछले तीन दिनों से चल रहा था।
शनिवार की शाम करीब चार बजे, कंट्रोल रूम में बैठे कर्मचारियों को शक हुआ कि एक बैंककर्मी अपने कपड़ों में कुछ छिपा रहा है। जब जांच की गई, तो शक सही निकला और उसके पास से चोरी किए गए पैसे बरामद हुए।
पुलिस कर रही पूछताछ
पकड़े गए आरोपी की पहचान केनरा बैंक के कर्मचारी के रूप में हुई है। यह बैंक वृंदावन के विद्यापीठ इलाके में स्थित है। वहीं, वृंदावन पुलिस ने जानकारी दी कि शनिवार दोपहर को सूचना मिली थी कि ठाकुर बांके बिहारी मंदिर की दान पेटी की गिनती के दौरान एक बैंककर्मी ने चोरी की है और उसे मौके पर ही रंगे हाथ पकड़ लिया गया है। पुलिस का कहना है कि वे आरोपी से चोरी किए गए पैसों की रिकवरी कर रहे हैं। जैसे ही मंदिर प्रशासन की ओर से शिकायत मिली, पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/27cQlJ9
via
No comments:
Post a Comment