CSK vs DC : आईपीएल 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। बता कि ये मैच चेन्नई के घर में यानी चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मुकाबले में टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 183 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है। दिल्ली की ओर से केएल राहुल मे तूफानी पारी खेली है। केएल ने ताबड़तोड़ 77 रनों की पारी खेली। चेन्नई को इस मैच में जीत के लिए 184 रनों का टारगेट मिला है। 20वें ओवर में दिल्ली को दो बड़ा झटके लगे।
वहीं इस मैच में एक सबसे खास बात देखी गई। धोनी के करियर में पहली बार चेन्नई से सुपरस्टार महेन्द्र सिंह धोनी के माता-पिता उन्हें खेलते देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचे हैं। बता दें कि धोनी के 20 साल के क्रिकेट के करियर में ऐसा पहली बार हुआ है कि धोनी के माता-पिता अपने बेटे का मैच देखने स्टेडियम पहुंचे हैं।
स्टेडियम में आए धोनी के माता-पिता
बता दें कि धोनी के माता-पिता के स्टेडियम पहुंचने पर ये कयास भी लगने लगे हैं कि धोनी अपने करियर को लेकर कोई बड़ा ऐलान करने वाले हैं। 15 अगस्त 2020 को धोनी ने इंटरनेश्नल क्रिकेट से संन्यास लिया था। उसके बाद वो केवल आईपीएल में खेलते नजर आ रहे हैं।
वहीं इस मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने टीम में दो बदलाव किए हैं। डेवन कॉन्वे को जेमी ओवरटन और राहुल त्रिपाठी की जगह मुकेश कुमार को मौका दिया गया है। वहीं, दिल्ली की टीम को बड़ा झटका लगा है क्योंकि फाफ डु प्लेसी आज मैच नहीं खेल रहे हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
- चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मुकेश चौधरी, नूर अहमद, मथीश पथिराना और खलील अहमद।
- दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), जैक फ्रेजर-मैगर्क, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/aN4m8jX
via
No comments:
Post a Comment