Saturday, February 22, 2025

Telangana Tunnel: तेलंगाना में बड़ा हादसा, टनल की छत ढही, सात मजदूर अंदर फंसे

Telangana  Tunnel Collapses : तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में एक बड़ा टनल हादसा हो गया है। यहां एक टनल का हिस्सा धंसने के बाद सात मजदूर उसके मलबे में फंस गए हैं। बता गें कि तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) टनल का एक हिस्सा गिरने से कम से कम सात लोग फंसे होने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि टनल की छत का करीब तीन मीटर हिस्सा गिर गया, जब मजदूर रोजाना की तरह अपना काम कर रहे थे।

तेलंगाना में बड़ा हादसा

अधिकारियों के मुताबिक, टनल के छत का करीब तीन मीटर हिस्सा ढहा है। नागरकुरनूल के SP वैभव गायकवाड़ ने बताया कि सिंचाई परियोजना का काम करने वाली कंपनी की 2 रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई हैं। पुलिस ने बताया कि निर्माण कंपनी की टीम हालात का आकलन कर रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि कंपनी के अनुसार, करीब छह से आठ मजदूर फंसे हो सकते हैं। यह हादसा तब हुआ जब कुछ मजदूर काम के लिए सुरंग में गए थे और लगभग 12-13 किलोमीटर अंदर छत गिर गई। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं लेकिन संख्या नहीं बताई गई। मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने राहत कार्य तेज करने के लिए जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने का आदेश दिया है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

वहीं मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के निर्देश पर सिंचाई मंत्री एन. उत्तम कुमार रेड्डी, सरकारी सलाहकार आदित्यनाथ दास और अन्य सिंचाई अधिकारी हेलीकॉप्टर से घटनास्थल के लिए रवाना हुए। केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी ने हादसे पर चिंता जताई और अधिकारियों से इसकी जानकारी ली। उन्होंने फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने और घायलों को तुरंत इलाज देने के निर्देश दिए।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/7VobxBt
via

No comments:

Post a Comment