Friday, February 21, 2025

Dollar Vs Rupee : रुपया 5 पैसे कमजोर होकर 86.71 के स्तर पर हुआ बंद, आगे 86.45-87.10 के दायरे में रहने की उम्मीद

Forex Market : डॉलर के मुकाबले रुपया आज 5 पैसे कमजोर होकर 86.71 के स्तर पर बंद हुआ है। वही, कल इसकी क्लोजिंग 86.66 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर हुई थी। एलकेपी सिक्योरिटीज में वीपी रिसर्च एनालिस्ट,कमोडिटी और करेंसी जतिन त्रिवेदी ने कहा कि डॉलर इंडेक्स के 106.60 के स्तर पर गिरने के बावजूद रुपया करीब 0.05 रुपये कमजोर होकर 86.70 के आसपास कारोबार करता दिखा। एफआईआई की बिकवाली जारी रहने से भारतीय मुद्रा पर दबाव बना हुआ है। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक वाहनों पर आयात करों में संभावित कटौती की रिपोर्ट ने भी रुपये पर और दबाव डाला है,क्योंकि इससे ट्रेड बैलेंस प्रभावित हो सकता है।

जतिन त्रिवेदी ने आगे कहा कि आगे चलकर रुपये के 86.45-87.10 के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है। इसकी दिशा तय करने में ग्लोबल सेंटिमेंट और कैपिटल फ्लो की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

Market outlook : निफ्टी 5 जून के बाद पहली बार 22800 के नीचे हुआ बंद, आगे भी कमजोरी कायम रहने की उम्मीद

मिराए एसेट शेयरखान में रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी का कहना है कि कमजोर घरेलू बाजारों और अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में रिकवरी के कारण आज भारतीय रुपया गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि,कच्चे तेल की कीमतों में नरमी में गिरावट को कम किया। हमें उम्मीद है कि कमजोर घरेलू बाजारों और एफआईआई की तरफ से की जा रही बिकवाली के दबाव के कारण रुपया नकारात्मक रुझान के साथ कारोबार करता दिखेगा। अमेरिकी डॉलर में उछाल से रुपये पर और दबाव पड़ेगा। हालांकि, आरबीआई की तरफ से होने वाला कोई नया हस्तक्षेप और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी रुपये को निचले स्तरों पर सहारा दे सकती है। ट्रेडरों की नजर पीएमआई,मौजूदा घरेलू बिक्री और अमेरिका से आने वाले संशोधित उपभोक्ता सेंटीमेंट के आंकड़ों पर रहेगी। USDINR स्पॉट मूल्य के 86.50 रुपये से 87 रुपये की सीमा में कारोबार करने की उम्मीद है।

 

डिस्क्लेमर:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/NBY9bsg
via

No comments:

Post a Comment