RRB ALP CBT-1 Result 2025 Released: आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी-1 रिजल्ट का इंतजार कर अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी आई है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी एएलपी RRB ALP CBT-1 2024 Result जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी-1) दिया था, वे अब आधिकारिक आरआरबी वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
जारी हुआ रिजल्ट
अभ्यर्थी आरआरबी मुंबई की आधिकारिक वेबसाइट से एएलपी सीबीटी-1 के परिणाम चेक कर सकते हैं। असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी 2 परीक्षा 2025 के लिए चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की गई है। परिणाम के अनुसार, जिन उम्मीदवारों को "द्वितीय चरण की परीक्षा (सीबीटी-2)" के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, वे अगले चरण में भाग लेंगे।
आरआरबी ने सीबीटी-1 रिजल्ट के साथ-साथ हर कैटेगरी के लिए कटऑफ स्कोर भी जारी किया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस कटऑफ को पार किया है, उन्हें एएलपी सीबीटी-2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। अनारक्षित वर्ग (GEN) के लिए कटऑफ 57.17514 रही है। इसके बाद ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग की कटऑफ स्कोर भी निर्धारित की गई है।
इस दिन होगा सीबीटी-2 का एग्जाम
उम्मीदवार अपना व्यक्तिगत परिणाम या स्कोर कार्ड आरआरबी पोर्टल पर जाकर पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि भरकर देख सकते हैं। यह सुविधा 27 फरवरी, 2025 से उपलब्ध होगी। एएलपी के पदों के लिए पहले चरण की परीक्षा 25 से 29 नवंबर, 2024 तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार अब सीबीटी-2 में भाग लेंगे। रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि सीबीटी-2 परीक्षा 19 और 20 मार्च, 2025 को आयोजित की जाएगी।
सामने आई ये जानकारी
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने नोटिस में बताया कि "सीईएन संख्या 01/2024 के तहत एएलपी के पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए द्वितीय चरण की परीक्षा (सीबीटी-2) 19 और 20 मार्च, 2025 को आयोजित की जाएगी।" इसके अलावा, नोटिस में यह भी कहा गया कि सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को परीक्षा से करीब 10 दिन पहले उनके सेंटर की जानकारी के लिए वेबसाइट, एसएमएस या ईमेल के जरिए जानकारी दी जाएगी।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Y7n5Sct
via
No comments:
Post a Comment