Thursday, February 27, 2025

Market Outlook: सपाट बंद हुआ बाजार, जानिए 28 फरवरी को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market trend : 27 फरवरी को भारतीय इक्विटी इंडेक्स सपाट स्तर पर बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 10.31 अंक या 0.01 फीसदी बढ़कर 74,612.43 पर और निफ्टी 2.50 अंक या 0.01 फीसदी गिरकर 22,545.05 पर बंद हुआ। आज लगभग 892 शेयरों में तेजी रही। 2925 शेयरों में गिरावट देखने को मिली और 97 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। श्रीराम फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज निफ्टी के टॉप गेनरों रहे जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट, जियो फाइनेंशियल, बजाज ऑटो और टाटा मोटर्स निफ्टी के टॉप लूजर रहे। बैंक और मेटल को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। ऑटो, मीडिया, एनर्जी, कैपिटल गुड्स, रियल्टी और पावर में 1-2 फीसदी की गिरावट आई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2 फीसदी की गिरावट आई है।

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि भारतीय शेयर बाजारों ने मंथली एक्सपायरी वाले दिन कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ की लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही बढ़त बनाए रखा मुश्किल हो गया। निफ्टी आज सीमित दायरे में रहा और अंततः 2.50 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 22,545.05 पर बंद हुआ। सेक्टोरल फ्रंट पर मेटल और बैंक निफ्टी स्टॉक सबसे अच्छे प्रदर्शन करने वाले रहे। जबकि मीडिया और रियल्टी सेक्टर में कमजोरी रही। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने फ्रंटलाइन इंडेक्स की तुलना में खराब प्रदर्शन किया। इनमें 1.14 फीसदी और 1.64 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी 50 के लेवल्स अपरिवर्तित रहे हैं। इसके लिए 22,400 पर सपोर्ट और 22,720 पर रेजिस्टेंस कायम है। कुल मिलाकर मंदी का रुख जारी है।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में सुस्ती रही, लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बाजार सपाट बंद हुआ है। शुरुआती तेजी के बाद,निफ्टी जल्दी ही सपाट हो गया। यह 22,545.05 पर बंद होने से पहले एक सीमित दायरे में कारोबार करता रहा। पिछले दो कारोबारी सत्रों में अनिर्णय की स्थिति देखने को मिली है,ऐसा संभवतः ओवरसोल्ड स्थितियों के कारण है। हालांकि,अहम सेक्टरों में रोटेशनल बिक्री न केवल रिबाउंड को सीमित कर रही है,बल्कि धीरे-धीरे इंडेक्स को नीचे की और खींच रही है। बाजार में इस समय दोनों साइड के ट्रेड नजर आ रहे हैं। ट्रेडरों के इस बात को ध्यान में रखते हुए ट्रेड करना चाहिए।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ZoGjy1Q
via

No comments:

Post a Comment