क्या आप भी हनीमून की प्लानिंग कर रहे हैं और वो भी विदेश में कहीं, तो फिर आपके लिए मॉरीशस एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि Tripadvisor के प्रतिष्ठत ट्रैवलर्स च्वाइस अवार्ड्स 2025 में इस आइलैंड नेशन को वर्ल्ड बेस्ट हनीमून डेस्टीनेशन का खिताब हासिल हुआ है। मॉरीशस ने शादीशुदा कपल के लिए बेस्ट डेस्टीनेशन के रूप में अपनी पहचान बना ली है।
मॉरीशस को उसके खूबसूरत बीच, लक्जरी होटल और रिजॉर्ट और कल्चर के शानदार मिक्सअप के लिए ये खिताब मिला है। पर्यटन मंत्री रिचर्ड डुवाल ने आईलैंड की खूबसूरती पर जोर देते हुए कहा, "हमारे आइलैंड पर सिर्फ खूबसूरत बीच ही नहीं और भी बहुत कुछ है- यह एक ऐसा डेस्टिनेशन है, जहां शानदार लक्जरी मिलती है, जो नए कपल के लिए बेहतर पल बनाती है।"
क्यों मॉरीशस है इतना खास?
- ऐसी कई प्रॉपर्टी हैं, जो पर्सनलाइज्ड हनीमून पैकेज देती हैं, जिसमें स्पा ट्रीटमेंट, रोमांटिक डिनर और घूमने फिरने के साधन शामिल हैं।
- पूरे साल 20 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान के साथ, मॉरीशस सभी मौसमों के लिए एक स्वर्ग है। गर्मियों में थोड़ी नमी हो सकती है, लेकिन इतनी भी नहीं होगी कि सहन न हो पाए। ठंडी समुद्री हवा बहुत ताजा होती है।
- मॉरीशस में ले मोर्ने में अंडरवॉटर इल्यूजन वॉटरफॉल है, जो एक शानदार ऑप्टिकल घटना है, जिसे देखने पर ऐसा लगता है मानों, समुद्र के भीतर झरना गिर रहा हो। यह हैरान करने वाला नजारा द्वीप पर मिलने वालीं कई नेचुरल चीजों में से एक है, जो आपके दिल और दिमाग पर अमिट छाप छोड़ देगा।
- एक और शानदार नजारा है, चामरेल सेवन कलर्ड अर्थ जियोपार्क, जो एक जबरदस्त जियोलॉजिकल खजाना है। मॉरीशस आने वाले हर किसी कपल को यहां जरूर जाना चाहिए।
- इस द्वीप पर भारत, अफ्रीका, फ्रांस और चीन के अलग-अलग कल्तर देखने को मिल जाएंगे। भारतीयों के लिए मॉरीशस कई कारणों से एक खास जगह है। अपनी संस्कृति से लेकर एक जैसे खाने और आस्था तक, मॉरीशस कई भारतीयों के लिए घर से दूर एक घर जैसा लगता है, जो घूमने फिरने और कारोबार के मकसद से यहां आते हैं।
- चाहे डॉल्फिन देखना हो, फिरोजी लैगून में स्नोर्कलिंग करना हो या हरे-भरे ब्लैक रिवर गॉर्ज की खोज करना हो, मॉरीशस में बहुत सी एक्टिविटी मिल जाएंगी। रोमांच पसंद करने वाले कपल के लिए, आइलैंड में एक्टिविटीज की कोई कमी नहीं है। जो लोग बहुत ज्यादा एक्टिविटी नहीं करना चाहते हैं, उनके लिए शांत और प्राइवेट आईलैंड भी हैं।
- मॉरीशस में अप्रवासी घाट जैसे कई बड़ी हेरिटेज साइट हैं, जहां आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ बेहद ही अच्छे पल बिता सकते हैं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/zgGftAH
via
No comments:
Post a Comment