केंद्र सरकार के एंप्लॉयीज ने सरकार के कम्यूटेड पेंशन 15 साल की जगह 12 साल में बहाल करने की मांग की है। नेशनल काउंसिल ज्वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (एनसीजेएसएम) ने इस बारे में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को अपनी मांग के बारे मं बताया है। काउंसिल का कहना है कि कई राज्य सरकारों ने 12 साल के बाद ही पेंशन के कम्यूटेड हिस्से को बहाल कर दिया है। इसलिए केंद्र सरकार को भी कम्यूटेशन की तारीख से 12 साल बाद कम्यूटेड पेंशन को बहाल कर देना चाहिए।
15 की जगह 12 साल में कम्यूटेड पेंशन बहाल करने की मांग
एंप्लॉयीज यूनियंस लंबे समय से पेंशन कम्यूटेशन (Pension Commutation) से जु़ड़े नियमों में बदलाव करने की मांग कर रही हैं। उनका कहना है कि पेंशन कम्यूटेशन के नियम 38 साल पहले बनाए गए थे। पांचवें वेतन आयोग की रिपोर्ट में भी कम्यूटेड पेंशन को 15 साल की जगह 12 साल में बहाल कर देने की सिफारिश की थी। सुप्रीम कोर्ट ने भी 1986 में दिए अपने एक फैसले में इस मामले पर विचार करने का निर्देश दिया था। सुप्रीम कोर्ट का मानना था कि कम्यूटेशन से जुड़े नियम काफी पुराने हैं, जिससे इन पर विचार होना चाहिए।
सरकारी एंप्लॉयीज को मिलती है यह सुविधा
पेंशन के कम्यूटेशन की सुविधा केंद्रीय सरकारी एंप्लॉयीज को मिलती है। राज्य सरकारें भी अपने एंप्लॉयीज को यह सुविधा देती हैं। इसमें रिटायरमेंट पर एंप्लॉयी अपनी पेंशन का एक हिस्सा एकमुश्त लेता है। बाकी पैसे से उसे हर महीने पेंशन मिलती है। केंद्र सरकार के एंप्लॉयीज को अपनी पेंशन का 40 फीसदी हिस्सा कम्यूट करने की सुविधा मिली हुई है। कम्यूटेड पेंशन के हिस्सा का कैलकुलेशन एक टेबल के आधार पर होता है। कम्यूटेड पेंशन एंप्लॉयी की सैलरी से हर महीने काट लिया जाता है। 15 साल के बाद कम्यूटेड पेंशन पूरी तरह से बहाल कर दी जाती है। इससे पेंशनर्स के हाथ में आने वाला अमाउंट बढ़ जाता है।
यह भी पढ़ें: Budget 2025 Impact: इन इंफ्रास्ट्रक्चर स्टॉक्स में करें निवेश, बजट पेश होते ही शेयरों को लग जाएंगे पंख
करोड़ों पेंशनर्स को हो सकता है फायदा
अगर सरकार केंद्र सरकार के एंप्लॉयीज की यह मांग मान लेती है तो इससे करोड़ों पेशनर्स को फायदा हो सकता है। काफी समय से एंप्लॉयीज यूनियंस सरकार से यह मांग कर रही हैं। कई राज्य सरकारों के 15 साल की जगह 12 साल में कम्यूटेड पेंशन बहाल करने के फैसले से केंद्र सरकार पर इस मामले में दबाव बढ़ गया है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/oSwfXtE
via
No comments:
Post a Comment