Dealing Room Check: - सरकारी कंपनियों और रियल्टी शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली। दोनों सेक्टर इंडेक्स करीब एक परसेंट चढ़े। सरकारी कंपनियों में NTPC, पावरग्रिड, PFC, BHEL में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। लेकिन फार्मा स्टॉक्स में आज मुनाफावसूली देखने को मिली। कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में आज अच्छी रौनक देखने को मिली। नुवामा की बुलिश रिपोर्ट से BSE में तेजी की बहार देखने को मिली। शेयर में 5% से ज्यादा का उछाल नजर आया। वहीं अच्छे नतीजों के बाद HDFC AMC भी करीब 5% दौड़ गया। टेलीकॉम शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली। ये 6% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। इंडस टावर भी 4% से ज्यादा चढ़ा। इसके साथ ही भारती एयरटेल में भी रौनक देखने को मिली। इधर डीलर्स ने आज भारती एयरटेल (BHARTI AIRTEL) और इंडियन होटल्स (INDIAN HOTELS) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
BHARTI AIRTEL
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने टेलीकॉम सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने भारती एयरटेल (BHARTI AIRTEL) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक टेलीकॉम शेयरों में आज अच्छी खरीदारी हुई है। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स ने स्टॉक के लिए 1620-1630 रुपये तक के लक्ष्य दिये हैं।
INDIAN HOTELS
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज होटल सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने इंडियन होटल्स (INDIAN HOTELS) के शेयर में पोजीशनल खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स के मुताबिक इस शेयर में घरेलू फंड्स की खरीदारी हुई है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर 830-850 रुपये के लक्ष्य की उम्मीद जताई है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/UNmZGnI
via
No comments:
Post a Comment