Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मैदान सज चुका है और इस जंग के लिए सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों को धार देने में लगे हैं। तारीखों का एलान तो नहीं हुआ है पर दिल्ली में अभी से सियासी रंग खूब देखने को मिल रहे हैं। नेता भी एक दूसरे पर अपने शब्दों के सियासी तीर खूब चला रहे हैं। वहीं भाजपा के पूर्व सांसद रमेश बिधुड़ी ने अपने बयान से दिल्ली चुनाव में खूब तड़का लगा रहे हैं। बीते रविवार को पूर्व भाजपा सांसद ने पहले प्रियंका गांधी और फिर सीएम आतिशी पर बयान दिया। वहीं रमेश बिधूड़ी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सोमवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भावुक हो गईं।
आतिशी हुईं भावुक
दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी ने सोमवार को पूर्व सांसद रमेश बिधुड़ी को बायान पर पलटवार किया है. मीडिया से बात करते हुए सीएम आतिशी ने कहा कि, रमेश बिधूड़ी एक ऐसे बुजुर्ग व्यक्ति को गाली दे रहे हैं, जो जीवनभर शिक्षक रहे। अतिशी ने रमेश बिधूड़ी की आलोचना करते हुए कहा कि देश की राजनीति इतनी गिर चुकी है। अतिशी ने कहा कि, "मैं रमेश बिधूड़ी से कहना चाहती हूं कि मेरे पिता जीवनभर शिक्षक रहे। उन्होंने गरीब और निम्न-मध्यवर्गीय परिवारों के हजारों बच्चों को पढ़ाया। अब वह 80 साल के हो गए हैं और इतने बीमार हैं कि बिना सहारे के चल भी नहीं सकते। क्या आप (रमेश बिधूड़ी) चुनाव के लिए एक बुजुर्ग व्यक्ति को गाली देंगे? मुझे कभी नहीं सोचा था कि इस देश की राजनीति इतनी गिर जाएगी"
भाजपा नेता ने किया था ये कमेंट
बता दें कि रमेश बिधूड़ी को भाजपा ने सीएम आतिशी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं बीते रविवार को बयान देते हुए रमेश बिधूड़ी ने कहा था कि, दिल्ली की खड़ाऊं मुख्यमंत्री आतिशी ने तो अपना बाप ही बदल लिया. वह मार्लेना से सिंह हो गई. अरे ये मार्लेना, ये तो सिंह बन गई भइया. नाम बदल दिया। केजरीवाल ने बच्चों की कसम खाई थी भ्रष्टाचारी कांग्रेस के साथ नहीं जाऊंगा. मार्लेना ने नाम बदल दिया. पहले मार्लेना थी, अब सिंह बन गई. ये इनका चरित्र है। इस टिप्पणी के बाद, AAP और कांग्रेस ने उनकी कड़ी आलोचना की और धमकी दी कि वह उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा सकते हैं। इसके बाद, रमेश बिधूड़ी ने अपनी टिप्पणी वापस ले ली।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/BkeKpJ1
via
No comments:
Post a Comment