ऑनलाइन शॉपिंग और फूड डिलीवरी के लिए जब भी बात होती है। तब हमेशा फ्लिपकार्ट, एमेजॉन, जोमैटो और स्विगी जैसे प्लेटफॉर्म का जिक्र सबसे पहले आता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इनसे भी सस्ता और अच्छा एक सरकारी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मौजूद है? यह प्लेटफॉर्म ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) है। जिसे सरकार ने छोटे कारोबारियों को डिजिटल कॉमर्स से जोड़ने और ग्राहकों को सस्ती सेवाएं देने के लिए शुरू किया है। यह तेजी से सुर्खियां बटोर रही है। लोग इसका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल कर रेह हैं। अब तक इस प्लेटफॉर्म से 7 लाख से ज्यादा दुकानदार और सेवा देने वाले लोग जुड़ चुके हैं।
ONDC पर आप ग्रॉसरी, गैजेट्स और यहां तक कि खाना भी ऑर्डर कर सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म डिजिटल व्यापार को आसान बनाने और छोटे व्यापारियों को मजबूत करने का एक अच्छा उदाहरण बन रहा है।
कैसे हुई शुरुआत?
2021 में सरकार ने ONDC की शुरुआत की, ताकि छोटे व्यापारियों को डिजिटल कॉमर्स से जोड़ा जा सके। इसका मकसद ई-कॉमर्स को सबके लिए सस्ता और आसान बनाना था। यह प्लेटफॉर्म छोटे व्यापारियों को बड़े साइट्स के मुकाबले बराबरी का मौका देता है, जिससे उनका व्यापार बढ़ता है और ग्राहकों को सस्ती चीजें मिलती हैं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/IwNQmno
via
No comments:
Post a Comment