Tuesday, September 17, 2024

SBI, IDBI Bank और इंडियन बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम की अंतिम तारीख नजदीक, क्या आपको निवेश करना चाहिए?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), आईडीबीआई और इंडियन बैंक की खास फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश के लिए अंतिम तारीख 30 सितंबर है। इन बैकों की खास स्कीमों में 300-444 दिन के एफडी पर 7.05-7.35 फीसदी इंटरेस्ट रेट मिल रहा है। सवाल है कि क्या इन स्कीमों में निवेश करना चाहिए? आइए इस सवाल का जवाब जानते हैं।

ज्यादा इंटरेस्ट रेट्स का फायदा उठाने का मौका

अमेरिका में केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के 18 सितंबर को इंटरेस्ट रेट में कम से कम 25 बेसिस प्वाइंट्स कमी करने का अनुमान है। यह बीते 4.5 साल में अमेरिका में इंटरेस्ट रेट में पहली कटौती होगी। आरबीआई के भी इस साल इंटरेस्ट रेट में कमी करने का अनुमान है। इसके बाद बैंक एफडी पर इंटरेस्ट रेट घटाना शुरू करेंगे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जो निवेशक रेगुलर रिटर्न चाहते हैं वे बैंकों की स्पेशल एफडी स्कीम में निवेश कर सकते हैं। ऐसी स्कीम में इंटरेस्ट रेट्स सामान्य स्कीमों के मुकाबले ज्यादा होता है।

अलग-अलग मैच्योरिटी पीरियड के विकल्प

IDBI Bank की उत्सव एफडी स्कीम में 300, 375, 444 और 700 दिनों के लिए निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में सीनियर सिटीजंस के लिए इंटरेस्ट सालाना 7.55 से 7.85 फीसदी के बीच है। सामान्य, एनआरओ और एनआरई कैटेगरी के निवेशकों के लिए इंटरेस्ट रेट 7.05 से 7.35 फीसदी के बीच है। एसबीआई की अमृत कलश स्कीम में 400 दिन के एफडी पर सीनियर सिटीजंस को 7.60 फीसदी सालाना और बाकी लोगों को 7.10 फीसदी इंटरेस्ट मिलेगा।

बैंक आगे डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट घटा सकते हैं

इंडियन बैंक ने दो स्पेशल एफडी स्कीम पेश की है। IND Supreme स्कीम 300 दिनों की है। इसका इंटरेस्ट रेट 7.05 फीसदी है। आईएनडी सुपर स्कीम में 400 दिन के एफडी पर 7.25 फीसदी इंटरेस्ट मिलेगा। यह इंटरेस्ट रेट सामान्य और एनआरओ निवेशकों के लिए है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंडिया में इनफ्लेशन रेट अगस्त में 3.65 फीसदी रहा। इकोनॉमिस्ट्स का कहना है कि आगे इनफ्लेशन में कमी देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: Federal Bank ने करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा! FD पर बढ़ाया ब्याज, मिलेगा 7.9% का इंटरेस्ट

क्या आपको निवेश करना चाहिए?

आरबीआई के इंटरेस्ट रेट घटाने पर बैंक डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट में कमी करेंगे। ऐसे में निवेशक बैंकों की स्पेशल एफडी स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। एफपीएसबी इंडिया के सीईओ कृषन मिश्रा ने कहा, "लंबी अवधि के एफडी से स्टेबिलिटी मिलती है। यह खासकर सीनियर सिटीजंस के लिए अच्छा है।" निवेशक के पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन के लिए भी स्पेशल एफडी स्कीम का शामिल होना अनिवार्य है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/woeQNId
via

No comments:

Post a Comment