EaseMyTrip Share Price: ऑनलाइन ट्रैवल सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी, ईजमायट्रिप ने अब मेडिकल टूरिज्म इंडस्ट्री में भी कदम रख दिया है। इसकी पैरेंट कंपनी ईजी ट्रिप प्लानर्स (Easy Trip Planners) ने आज 17 सितंबर को 90 करोड़ रुपये में 2 अधिग्रहण का ऐलान किया। कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ने 60 करोड़ रुपये में रॉलिन्स इंटरनेशनल (Rollins International) में 30% हिस्सेदारी और 30 करोड़ रुपये में फ्लेज होम हेल्थकेयर सेंटर (Pflege Home Healthcare Center) में 49% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी है।
कंपनी ने बताया कि वह रॉलिन्स इंटरनेशनल में हिस्सेदारी के लिए वह इक्विटी शेयर स्वैप के जरिए भुगतान करेगी, यानी कंपनी अपने फुली पेड-अप इक्विटी शेयर जारी करेगी। वहीं Pflege Home में उसने 20 करोड़ रुपये में कुछ शेयर खरीदे और बाकी 10 करोड़ रुपये में नए शेयरों को सब्सक्राइब किया है। यह डील भी इक्विटी शेयर स्वैप के आधार पर हुई है।
EaseMyTrip ने मेडिकल टूरिज्म के क्षेत्र में कदम रखने के साथ ही अपने कारोबार के विस्तार की दिशा में बड़ी रणनीतिक पहल की है। इसी महीने की शुरुआत में कंपनी ने इलेक्ट्रिक बसों के निर्माण के लिए एक सहायक कंपनी बनाने की योजना का भी ऐलान किया था, जिसे अभी मंत्रालय से मंजूरी मिलना बाकी है।
कंपनी के को-फाउंडर प्रशांत पिट्टी ने पिछले महीने बताया था कि ईजी ट्रिप प्लानर्स अब अपने प्रॉफिट ग्रोथ को प्राथमिकता दे रही है। इसके चलते कंपनी अब गैर-एयर ट्रैवल सेवाओं और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में विस्तार पर फोकस कर रही है।
हालिया जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 23.1% बढ़कर 152.6 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 124 करोड़ रुपये था। वहीं इसका शुद्ध मुनाफा इस दौरान 30.9% बढ़कर 33.9 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) में 34.9% की बढ़ोतरी हुई और यह 34.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 46.8 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA मार्जिन भी 28% से बढ़कर 30.7% हो गया।
इस बीच कंपनी के शेयर आज एनएसई पर 1.78 फीसदी गिरकर 41.45 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि इस साल अबतक कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा। जबकि इसके मुकाबले निफ्टी में इस साल करीब 16 फीसदी की तेजी आई है।
यह भी पढ़ें- Bajaj Housing Finance के शेयरों की शानदार लिस्टिंग से निवेशक क्या सीख सकते हैं?
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Vt3YZ6w
via
No comments:
Post a Comment