ITC Q1: FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईटीसी ने आज 1 अगस्त को FY25 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट मामूली रूप से बढ़कर 4917 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 4903 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी ने बाजार के अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए हैं। इस बीच कंपनी के शेयरों में 0.26 फीसदी की गिरावट देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 493.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।
ITC का रेवेन्यू 7% बढ़ा
वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में आईटीसी का रेवेन्यू 7 फीसदी बढ़कर 18,220 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में यह 16,995 करोड़ रुपये था। मनीकंट्रोल द्वारा 7 ब्रोकरेज फर्मों के बीच कराए गए सर्वे में आईटीसी का पहली तिमाही का नेट प्रॉफिट 5,137 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 17,171 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है।
FMCG कंपनी के EBITDA मार्जिन में सालाना आधार पर 25 बीपीएस की दर से 11.3 फीसदी की वृद्धि हुई और कुछ कमोडिटी में क्रमिक मूल्य वृद्धि देखी गई। कंपनी के अनुसार, सुस्त मांग के बीच FMCG बिजनेस ने हाई बेस (2-वर्षीय CAGR +11.1%) पर 6.3 फीसदी की वृद्धि के साथ 5491 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया। आईटीसी का मार्जिन वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 37 फीसदी रहा, जबकि वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में यह 39.5 फीसदी था।
स्टेपल, स्नैक्स, डेयरी, पर्सनल वॉश, सुगंध, होमकेयर और अगरबत्ती ने ग्रोथ को बढ़ावा दिया। सिगरेट में कंपनी ने नेट सेगमेंट रेवेन्यू में 7 फीसदी की वृद्धि देखी और PBIT सालाना आधार पर 6.5 फीसदी तक बढ़ गया। कंपनी ने कहा, "लीफ टोबेको और कुछ अन्य इनपुट की लागत में तीव्र वृद्धि को बेहतर मिक्स, स्ट्रेटेजिक कॉस्ट मैनेजमेंट और कैलिब्रेटेड प्राइसिंग के माध्यम से काफी हद तक कम किया गया है।" बता दें कि बजट 2024 में टोबैको टैक्स में कोई वृद्धि नहीं की गई है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/9HpGdqz
via
No comments:
Post a Comment