Friday, April 19, 2024

Federal Bank: फेडरल बैंक 400 दिनों की FD पर दे रहा है 7.90% का ब्याज, यहां मिलेगा ज्यादा फायदा

Federal Bank FD Rates: फेडरल बैंक ने एफडी पर ब्याज दरों को रिवाइज कर दिया है। बैंक ने रेजिडेंट और नॉन रेजिडेंट दोनों के लिए ब्याज दरों में बदलाव किया है। फेडरल बैंक 3 फीसदी से 7.55 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। फेडरल बैंक ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी दे रहा है। बैंक की नई ब्याज दरें 17 अप्रैल 2024 से लागू हो गई हैं। बैंक सबसे ज्यादा ब्याज 400 दिनों की एफडी पर दे रहा है। इस पर बैंक सीनियर सिटीजन को 7.90 फीसदी का ब्याज दे रहा है।

400 दिनों की एफडी पर मिल रहा है अधिकतम ब्याज

फेडरल बैंक 400 दिनों की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.90 फीसदी ब्याज दे रहा है। ये ब्याज सीनियर सिटीजन को मिल रहा है। वहीं, सामान्य जनता को 7.40 फीसदी का ब्याज दे रहा है। बैक अपनी सभी एफडी पर सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज दे रहा है।

फेडरल बैंक की एफडी पर ब्याज दरें

फेडरल बैंक 7 से 29 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3 फीसदी और 30 से 45 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.25 प्रतिशत ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार यह 46 दिनों से 60 दिनों के पीरियड की एफडी पर 4.00 प्रतिशत और 61 दिनों से 119 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.75% की दर से ब्याज मिलेगा। अगले 120 से 180 दिनों में मैच्योर होने वालों को अब 5% की दर से ब्याज मिलेगा। बैंक अगले 181 दिनों से 270 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.75 प्रतिशत और अगले 271 दिनों से एक साल से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6 प्रतिशत की ब्याज दर दी जा रही है।

ब्याज दरें

फेडरल बैंक अब 1 साल से 15 महीने से कम पीरियड में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.80 प्रतिशत और 15 महीने से 2 साल की पीरियड वाली एफडी पर 7.20 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है। दो साल से अधिक और तीन साल से कम की एफडी पर अब 7.05 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। तीन साल से पांच साल से कम की मैच्योरटी एफडी पर अब 7 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। बैंक 5 साल और उससे अधिक की पीरियड वाली एफडी पर 6.60 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है।

Home Loan: होम लोन लेने का है प्लान, बैंक से लोन लेने से पहले जान लें खास टर्म



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/tb1i9wa
via

No comments:

Post a Comment