Saturday, March 2, 2024

ITC Share Return: 20 साल में ₹1 लाख के बने ₹16 लाख, केवल एक बार किया स्टॉक स्प्लिट

ITC Share Return: FMCG कंपनी ITC का शेयर 1 मार्च को बीएसई पर 417.50 रुपये पर क्लोज हुआ था और 2 मार्च के स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के दौरान इसमें 0.66 प्रतिशत की मामूली तेजी देखी गई। शेयर का क्लोजिंग प्राइस 412.20 रुपये है। ​पिछले एक साल में आईटीसी के शेयर में 9 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं शेयर पिछले 4 साल में 118 प्रतिशत उछला है। पिछले 20 वर्षों में इसने 1 लाख रुपये के 16.48 लाख रुपये से ज्यादा बना दिए हैं। ​पिछले 20 वर्षों की आईटीसी शेयर की जर्नी कभी खट्ठी तो कभी मीठी रही है।

20 वर्षों की जर्नी का जिक्र इसलिए किया जा रहा है क्योंकि शेयर ने अपना अभी तक का पहला और आखिरी स्टॉक स्प्लिट सितंबर 2005 में किया था। इस दौरान 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 1 इक्विटी शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 इक्विटी शेयरों में तोड़ा गया था। इस तरह स्टॉक स्प्लिट का रेशियो 1:10 रहा था। इतना ही नहीं 2 मौजूदा शेयरों पर एक शेयर बोनस के तौर पर भी सितंबर 2005 में दिया गया था। एक्स-स्प्लिट और पहला एक्स बोनस डेट 21 सितंबर 2005 थी। उस वक्त आईटीसी शेयर की NSE कीमत करीब 46.47 रुपये के करीब थी। तब से लेकर अब तक, एडजस्टेड प्राइस के साथ शेयर ने 782.6 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

इसके बाद निवेशकों को अगस्त 2010 और जुलाई 2016 में भी बोनस इश्यू का तोहफा मिला। इस दौरान आईटीसी ने 2020 में एक मौजूदा शेयर पर एक शेयर और 2016 में 2 मौजूदा शेयरों पर 1 शेयर बोनस के तौर पर दिया।

20 साल में कितना रिटर्न

1 मार्च 2004 को आईटीसी शेयर की NSE  कीमत 25 रुपये के आसपास थी। तब से लेकर 2 मार्च 2024 तक शेयर की कीमत 1548 प्रतिशत उछली है। अगर किसी ने 20 साल पहले शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होंगे तो उसका निवेश 16.48 लाख रुपये में तब्दील हो गया होगा।

HDFC Bank, HSBC और अन्य ने SEBI के साथ सुलझाया ये केस, करना पड़ा 39 लाख रुपये का पेमेंट

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/q2jAelk
via

No comments:

Post a Comment