Wednesday, March 6, 2024

Gold Loan: गोल्ड लोन लेने का है प्लान, पहले जान लें इंटरेस्ट रेट

Gold Loan Interest Rate: ज्यादातर लोग अपने कारोबार बढ़ाने और पैसों की जरूरतों को पूरा करने के लिए गोल्ड लोने लेते हैं। गोल्ड लोन में कागजी कार्रवाई कम होती है। बैंक गोल्ड को गिरवी रखकर लोन देते हैं। गोल्ड लोन आप किसी भी तरह की इमरजेंसी के समय जैस मेडिकल खर्च, होम लोन, एजुकेशन लोन आदि के लिए ले सकते हैं। गोल्ड लोन की ब्याज दरें उन बैंकों के आधार पर अलग-अलग होती हैं जिनका उद्देश्य अलग-अलग होता है। गोल्ड लोन लेने से पहले प्रोसेसिंग फीस, वैल्युशन चार्ज और हैंडलिंग चार्ज शामिल हैं।

 

गोल्ड लोन देने वाले बैंक इंटरेस्ट रेट लोन अमाउंट लोन पीरियड
मणप्पुरम गोल्ड लोन 28% प्रति वर्ष तक 1,000 रुपये से 1.5 करोड़ रुपये तक 3 महीने बाद से शुरू
एसबीआई गोल्ड लोन 9.8% प्रति वर्ष से शुरू 20,000 रुपये से 20 लाख रुपये तक 36 महीने तक
एचडीएफसी गोल्ड लोन 12.04% प्रति वर्ष से शुरू 50,000 रुपये से शुरू (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 10,000 रुपये) 6 महीने से 48 महीने तक
आईसीआईसीआई गोल्ड लोन 11% प्रति वर्ष से शुरू 10,000 रुपये से 15 लाख रुपये तक 6 महीने / 12 महीने तक
एक्सिस गोल्ड लोन 15% से 17.5% प्रति वर्ष 25,001 रुपये से 20 लाख रुपये तक 6 महीने से 36 महीने तक
केनरा गोल्ड लोन 11.95% प्रति वर्ष से शुरू 10,000 रुपये से 10 लाख रुपये तक 12 महीने तक
बैंक ऑफ़ बड़ौदा गोल्ड लोन 11.65% प्रति वर्ष से शुरू 25,000 रुपये से 10 लाख रुपये तक 12 महीने तक
कर्नाटक बैंक गोल्ड लोन 10.65% प्रति वर्ष से शुरू अधिक-से-अधिक 5 लाख रुपये प्रति अकाउंट 12 महीने तक
पीएनबी गोल्ड लोन 10.05% से 11.05% प्रति वर्ष 10 लाख रुपये तक उधारदाता के नियमों एवं शर्तों के अनुसार
इंडिया इन्फोलाइन 9.24% से 24% प्रति वर्ष 3,000 रुपये से शुरू 3 से 11 महीने तक
कोटक महिंद्रा गोल्ड लोन 10.5% से 17% प्रति वर्ष 25,000 रुपये से 25 लाख रुपये तक 3 से 36 महीने तक
फेडरल बैंक 13.25% प्रति वर्ष से शुरू 1,000 रुपये से शुरू उधारदाता के नियमों एवं शर्तों के अनुसार
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया 10.65% प्रति वर्ष से शुरू (फ्लोटिंग) जमानत के तौर पर 50 ग्राम तक सोना गिरवी रखा जा सकता है। 12 महीने तक

(नोट- ये डेटा बैंक बाजार डॉट कॉम से लिया गया है।)



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/PFZmzfG
via

No comments:

Post a Comment