Friday, January 26, 2024

PM Kisan: पीएम किसान योजना की अगली किश्त पाने के लिए पहले कर लें काम, वरना बैंक अकाउंट में नहीं आएगा पैसा

PM Kisan: पीएम किसान भारत सरकार की 100% फंडिंग वाली योजना है। पीएम किसान योजना के तहत सभी भूमि-धारक किसान परिवारों को तीन समान किश्तों में 6000 रुपये दिये जाते हैं। सरकार साल में तीन बार तीन किश्तों में 2,000 रुपये देती है। ये पैसा लोगों के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर किया जाता है। पीएम किसान की 15वीं किश्त 15 नवंबर 2023 को जारी की गई थी। अब पीएम किसान की अगली किश्त फरवरी और मार्च 2024 के बीच जारी की जाएगी। ऐसे में किसानों को अगली किश्त पाने के लिए पहले अपना ये काम निपटाना होगा। साथ ही ऐसी खबरें हैं कि सरकार 6,000 रुपये बढ़ाकर 8,000 रुपये कर सकती है। अगर बजट में ऐसा होता है तो आप इस बढ़े हुए पैसे को पाने से भी अगली किश्त में चूक सकते हैं। किसान पहले करें ये काम पीएम किसान वेबसाइट के अनुसार पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है। ओटीपी आधारित ईकेवाईसी पीएमकिसान पोर्टल पर उपलब्ध है या बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी के लिए निकटतम CSC केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है। ई-केवाईसी पूरा नहीं होने पर लाभार्थी किसानों को किश्त नहीं मिल सकती है। किसानों को नहीं मिलेगा फायदा एग्रीकल्चर राजस्थान वेबसाइट के अनुसार जिले के 39580 किसानों की ई-केवाईसी, 11566 किसानों की आधार सीडिंग और 24007 किसानों की भूमि का सत्यापन होना बाकी है। इसे जल्द पूरा करना होगा क्योंकि फिर किसानों को किश्त का फायदा नहीं होगा। यानी, उन्हें किश्त नहीं मिलेगी। अगर इन किसानों ने 31 जनवरी तक ई-केवाईसी नहीं कराई तो वे अपात्र हो सकते हैं। 31 जनवरी तक ई-केवाईसी नहीं करवाने वाले किसानों की पात्रता भी खत्म की जा सकती है। मोदी सरकार बढ़ा सकती है बजट में मिलने वाला पैसा देश के किसान काफी समय से पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) के तहत मिलने वाले पैसे को बढ़ाने की डिमांड कर रहे हैं। सरकार इस बार बजट में यह पैसा बढ़ा सकती है। अभी इस स्कीम में लाभार्थी किसानों को एक साल में 6,000 रुपये मिलते हैं। सरकार बजट में इस पैसे को 6,000 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो अगले महीने मिलने वाली किश्त भी  बढ़ जाएगी। अभी सालाना मिलते हैं 6000 रुपये अभी लाभार्थी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत एक किश्त में 2,000 रुपये और सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं। ये पैसे तीन किश्तों में किसानों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किये जाते हैं। हर किश्त में 2,000 रुपये भेजे जाते हैं। ये किश्त हर 4 महीने में दी जाती है। अभी सरकार ने हाल में 15 नवंबर के दिन 15वीं किश्त किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर किये हैं। Tata Steel ने इस 'पाखंड' पर दी सफाई, सीईओ ने बताई ये वजह

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/vtZeGhr
via

No comments:

Post a Comment