Saturday, January 27, 2024

Box office : गणतंत्र दिवस के दम पर Fighter की ऊंची उड़ान, 2 दिन में कलेक्शन 65 करोड़ के पार

Box office : डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की नई फिल्म फाइटर (Fighter) बीते 25 जनवरी को रिलीज हो गई। इसे बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत मिली है। फिल्म ने पहले दिन 24.60 करोड़ रुपये कमाए और फिर शुक्रवार यानी दूसरे दिन भी इसने 41.20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इस तरह फिल्म ने दो दिनों में कुल 65.80 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर समेत कई दिग्गज एक्टर्स हैं। माना जा रहा है कि फिल्म को गणतंत्र दिवस के साथ ही लंबे वीकेंड का फायदा मिल रहा है। गणतंत्र दिवस और वीकेंड का फायदा Fighter गणतंत्र दिवस और वीकेंड से पहले रिलीज हुई है, जिसका फायदा इसे मिला है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार अगर शनिवार-रविवार को कमाई की यह गति बरकरार रहती है, तो फिल्म के पास बड़ी संख्या में कमाई करने का अच्छा मौका है। फिल्म को शनिवार और रविवार को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उम्मीद है कि यह इन दो दिनों में 30 करोड़ रुपये और 40 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी। इस तरह कमाई पहले वीकेंड (चार दिन) में कुल मिलाकर 140 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच सकती है। बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में से एक यह बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। आनंद ने महामारी के दौरान फाइटर की शूटिंग शुरू की थी और इसे बनाने में बहुत समय और पैसा निवेश किया गया है। ऋतिक रोशन बहुत कम ही फिल्में करते हैं। Bang Bang और War के बाद आनंद के साथ रोशन की यह तीसरी फिल्म है। रोशन की पिछली फिल्म Vikram Vedha की रिलीज को एक साल से अधिक का वक्त हो गया है। HanuMan और Main Atal Hoon का क्या है अपडेट इस समय दो अन्य फिल्में HanuMan (Hindi) और Main Atal Hoon भी सिनेमाघरों में बनी हुई हैं। HanuMan को दर्शकों ने खासा पसंद किया है। इसने वर्ल्डवाइड 250 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। तेजा सज्जा की इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने 41.44 करोड़ रुपये कमाए हैं। अब यह 50 करोड़ की कमाई का आंकड़ा छूने के लिए तैयार है। दूसरी ओर, पंकज त्रिपाठी स्टारर 'मैं अटल हूं' की बात है तो यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है। कमजोर प्रचार और मार्केटिंग कैंपेन के साथ-साथ अचानक रिलीज के बीच चर्चा नहीं होने के कारण बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ग्राफ नीचे चला गया। इस फिल्म ने सातवें दिन भारत में बॉक्स ऑफिस पर 0.14 करोड़ रुपये की कमाई की। मैं अटल हूं का कुल घरेलू कलेक्शन अब 7.86 करोड़ रुपये हो गया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/CaJrZQV
via

No comments:

Post a Comment