Monday, January 15, 2024

Expired Medicine: एक्सपायर्ड दवाइयों को ऐसे करें इस्तेमाल, घर की हो जाएगी सफाई, बच जाएंगे हजारों रुपये

Expired Medicine: आमतौर पर घरों में बहुत से लोग दवाइयों का पूरा बॉक्स रखते हैं। कभी हल्की फुल्की चोट या सिर दर्द, बदन दर्द के लिए दवाइयां रखते हैं। बुखार की दवा आपको सभी के घरों में आसानी से मिल जाएगी। इमरजेंसी में ये दवाएं बहुत काम आती हैं, लेकिन कई बार लंबे समय तक रखी दवाएं एक्सपायर हो जाती हैं। ऐसे में घरों में दवाइयां इकट्ठी हो जाती हैं। ज्यादातर लोग इन दवाइयों के एक्सपायर्ड होने के बाद कचरे में फेंक देते हैं। लेकिन ये दवाएं एक्सपायर होने के बाद कई जरूरी कामों में इस्तेमाल की जा सकती हैं। एक्सपायर दवाओं को फेंकने की बजाय आप इन्हें किचन क्लीनिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं। गार्डनिंग से लेकर क्लिनींग में ये दवाएं बड़े काम आ सकती हैं। जानिए एक्सपायर्ड दवाओं का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं? एक्सपायर्ड दवाइयों से किचन सिंक का ब्लॉकेज करें ठीक किचन सिंक में अक्सर कचरा, चाय पत्ती या सब्जियों के छिलके जाने से सिंक ब्लॉक हो जाते हैं। ऐसे में इसे साफ करने के लिए प्लंबर को बुलाना पड़ता है। लेकिन अगर आपके पास एक्सपायर्ड दवाइयां पड़ी हैं, तो इसे गर्म पानी में घोल लें। रात में सोने से पहले इसे सिंक में डाल दें। ऐसा करने से सिंक के रास्ते में आने वाले कीड़े मकोड़े मर जाएंगे और कचरा भी अपने आप नीचे चला जाएगा। इससे किचन का सिंक पूरी तरह से साफ हो जाएगा। बाथरूम की नाली से नहीं आएंगे कीड़े बाथरूम की नालियों से भी कीड़े आने लगते हैं। इन कीड़ों को भगाने के लिए एक्सपायर्ड दवाएं बड़ा काम आ सकती हैं। बाथरूम की नाली में सोने से पहले दवाओं वाला पानी डाल दें। इसके लिए एक मग पानी में कुछ एक्सपायर्ड दवाएं डाल दें। फिर इस पानी को नाली में डालकर बाथरूम बंद कर दें। इससे बाथरूम की नाली में पड़े कीड़े मर जाएंगे और नाली भी साफ हो जाएगी। डेढ़ लाख की ये टॉयलेट सीट है हाइटेक,  मोशन सेंसर से लेकर इसमें मौजूद हैं खास फीचर्स एक्सपायर्ड दवाइयों से चमकाएं गार्डन एक्सपायरी मेडिसिन का इस्तेमाल गार्डनिंग में भी किया जा सकता है। पेड़ पौधों में जो फंगस और कीड़े मकोड़े लग जाते हैं। उन्हें रोकने के लिए आप एक्सपायर्ड दवाओं को पानी में घोलकर गमले और पेड़ों में डाल दें। ऐसा करने से पेड़ पौधों पर लगी हुई फंगस और कीड़े धीरे-धीरे कम होने लगते हैं। इससे पेड़-पौधे अच्छे से ग्रोथ करते हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/GCWfKM5
via

No comments:

Post a Comment