Gainers and Losers: फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में उठा-पटक देखने को मिली और अंत में सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। रियल्टी, IT, फार्मा शेयरों में गिरावट के साथ बंद हुआ। एनर्जी, इंफ्रा, ऑटो शेयरों पर दबाव देखने को मिला। मेटल, सरकारी बैंक से जुड़े शेयरों में खरीदारी रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 199.17 अंक यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 73,128.77 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 65.95 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 22031.50 के स्तर पर बंद हुआ। ITI | CMP Rs 371 | आज यह शेयर 17.67 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। बीएसई और एनएसई पर संयुक्त रूप से कुल दो करोड़ शेयरों में खरीद-फरोख्त हुई। ये वॉल्यूम क्रमशः एक सप्ताह और एक महीने के रोजाना कारोबार के औसत 30 लाख और 39 लाख शेयर से कहीं ज्यादा है। Polycab | CMP Rs 4345 |आज यह शेयर 3.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। गोल्डमैन सैक्स ने स्टॉक पर "buy" ऱेटिंग की राय दी है और स्टॉक पर 5750 रुपये का टारगेट दिया है, जो स्टॉक में मौजूदा स्तर से 33 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है। गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि वह आरोपों पर कोई विचार नहीं करता है और हालिया सुधार के बाद स्टॉक आकर्षक मूल्यांकन पर कारोबार कर रहा है। PNB Housing | CMP Rs 847 |आज यह शेयर 6.25 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। मोतीलाल ओसवाल ने कंपनी को एनबीएफसी और हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर में अपनी टॉप पिक्स के तौर पर चुना है। मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक पर खरीद की राय दी है और स्टॉक के लिए 1025 रुपये का लक्ष्य दिया है। Syngene International | CMP Rs 715 | आज यह शेयर 2.6 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। UBS ने स्टॉक पर खरीद की राय को घटाकर बिकवाली की राय दी है और स्टॉक के लिए 700 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि "कठिन मैक्रोइकॉनॉमी, बड़ी, वैश्विक फार्मा कंपनियों के लिए तंग बजट और बायोटेक के लिए VC फंडिंग में कमी" के कारण कंपनी का आउटलुक कमजोर है। Capri Global | CMP Rs 958 | आज यह शेयर 17.81 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी ने घोषणा की कि उसे लाइफ, जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडेक्ट के लिए लाइसेस मिला है। Usha Martin | CMP Rs 316.15 | आज यह शेयर 2.71 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी ने घोषणा की कि उसकी थाईलैंड स्थित सहायक कंपनी उषा सियाम स्टील इंडस्ट्रीज पब्लिक कंपनी लिमिटेड (यूएसएसआईपीसीएल) ने टेसैक उषा वायररोप कंपनी लिमिटेड (टीयूडब्ल्यूसीएल) में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौता किया है। Angel One | CMP Rs 3,348.8 | तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 14 फीसदी बढ़कर 260.3 करोड़ रुपये रहा। हालांकि मार्जिन में 37.6 फीसदी की गिरावट के चलते आज स्टॉक 13.59 गिरकर बंद हुआ। Patanjali Foods | CMP Rs 1601 | कंपनी Q3 बिजनेस अपडेट जारी किया है, जिसके मुताबिक Q3 में एडिबल ऑयल की कीमतें स्थिर रही है। FY24 की पहले छमाही में कीमतें कम हुई। जिसके चलते आज यह शेयर 2.14 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। Eicher Motors | CMP Rs 3,795 | आज यह शेयर 0.97 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक की रेटिंग underweight से घटाकर equal-weight कर दी है और स्टॉक का टारगेट प्राइस भी घटा दिया है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/uoBbK8W
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अगर आप वॉयस मैसेज सुनने की बजाय उन्हें टेक्स्ट में पढ़ना पसंद करते हैं, तो WhatsApp आपके लिए एक शानदार ...
-
Russian Foreign Ministry spokeswoman Maria Zakharova holds a weekly briefly on topical issues in Russian foreign policy that is broadcast on...
-
The US president is slated to highlight the launch of the framework as he meets with Japanese Prime Minister Fumio Kishida on Monday from ...
No comments:
Post a Comment