Saturday, November 18, 2023

Telangana Election 2023: राम मंदिर की कराएंगे मुफ्त यात्रा, तेलंगाना की जनता से अमित शाह का वादा

Telangana Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को ऐलान किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) आगामी विधानसभा चुनावों (Assembly Election) में अगर सत्ता में आती है तो वह तेलंगाना (Telangana) के सभी निवासियों के लिए अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) की मुफ्त यात्रा सुनिश्चित करेगी। गडवाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में राम मंदिर के निर्माण में बाधा डाली और देरी की। गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर का भूमि पूजन किया था और प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को की जाएगी। शाह ने रैली में मौजूद लोगों से तेलंगाना में भाजपा को चुनने की अपील की और कहा कि पार्टी नीत सरकार अयोध्या में भगवान राम के मुफ्त दर्शन कराने की व्यवस्था करेगी। तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव (KCR) के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (BRS) सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इसने मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण दिया, जो ‘असंवैधानिक’ है। शाह ने कहा कि यदि राज्य में भाजपा की सरकार बनती है तो धर्म के आधार पर दिये गए आरक्षण को रद्द कर दिया जाएगा और ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) तथा अनुसूचित जनजाति (ST) का कोटा बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस और बीआरएस, दोनों को पिछड़ा वर्ग विरोधी दल बताते हुए दावा किया कि केवल भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही पिछड़ा वर्ग का कल्याण कर सकते हैं। उन्होंने पिछड़े वर्ग से आने वाले नेता को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने का भाजपा का वादा भी दोहराया।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/DdEx4SY
via

No comments:

Post a Comment