भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान एक घुसपैठिया फील्ड के बीच में जा पहुंचा। इस आदमी ने चेहरे पर फिलीस्तीन के झंडे का मास्क लगा रखा था और इस आदमी की टी शर्ट पर Free Palestine लिखा था। साथ ही हाथ में फिलीस्तीन का झंडा लिया हुआ था। इस टी शर्ट पर कैप्शन में लिखा था Stop Bombing Palestine, साथ ही इस पर धमाके की तस्वीर भी बनी हुई थी।इतनी भारी सिक्योरिटी के बीच ये आदमी ना सिर्फ पिच तक पहुंचा बल्कि विराट को भी टच किया। A man wearing ‘Stop Bombing Palestine’ T-shirt and Palestine colour mask invades the field and hugs Virat Kohli in the World Cup Final#CWC23Final #INDvsAUS pic.twitter.com/VpbsuMEAuz — Umair Arshad (@UmairAr91381062) November 19, 2023 2022 में महाराष्ट्र के एक आदमी ने की थी घुसपैठ इस आदमी को समय रहते ही पिच से बार किया गया। ये पहली बार नहीं है जब विराट कोहली से मिलने के लिए फैन ने ऐसी गुस्ताखी की हो। 2022 में 26 साल के एक महाराष्ट्र के रहने वाले आदमी ने RCB और Mumbai Indians के मैच के दौरान कुछ ऐसी ही गुस्ताखी की थी। Google ने 2003 और 2023 वर्ल्ड कप के बीच दिखाई समानता, पहले सचिन और अब कोहली IPL के दौरान मैदान में पहुंचा था आदमी ये आदमी पहले भागता हुआ कोहली के पास गया और फिर रोहित शर्मा से मिला। सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो अक्सर सामने आती रहती हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच का मुकाबला देखने आज फैंस भारी मात्रा में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जमा हैं। पहले टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी चुनी है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/XiwTdpA
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
Labour unions and so-called 'yellow vest' protesters were on the streets across France just days after Macron outlined policy propos...
-
The outbreak in India adds to the pressure on President Joe Biden to provide vaccines to other countries. Biden has said the US won'...
-
Samsung is the latest company to roll out a self-repair program for users. Earlier, Google and Valve have also partnered with iFixit for the...
No comments:
Post a Comment