Saturday, June 3, 2023

Vi ने अपने यूजर्स के लिए पेश किये ये दो खास इंटरनेट प्लान, रात के वक्त मिलेगा अनलिमिटेड डेटा का फायदा

अपने ग्राहकों के लिए टेलिकॉम कंपनियां समय समय पर काफी शानदार प्लान लेकर आती रहती हैं। अब दिग्गज टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) भी अपने ग्राहकों के लिए एक काफी शानदार प्लान लेकर आई है। यह प्लान उन लोगों के लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है जो रात को जागकर ज्यादा डेटा यूज करते हैं। क्या है वडाफोन आइडिया का यह नया पैक वोडाफोन आइडिया ने दो नए अनलिमिटेड नाइट पैक लॉन्च करने का ऐलान किया है। इन प्लान्स की कीमत 17 रुपये और 57 रुपये है। इन पैक का नाम वी छोटा हीरो पैक है। वोडाफोन आइडिया का कहना है कि इंटरनेट डेली लाइफ का एक खास पार्ट बन चुका है। फिर चाहे वो काम हो या फिर एंटरटेनमेंट सभी के लिए इंटरनेट यूज होता है। लोगों को इंटरनेट की बेहतर सुविधा देने के लिए वोडाफोन आइडिया ने इन इंटरनेट पैक्स को लॉन्च किया है। हीरो Vi का अनलिमिटेड प्रीपेड ऑफर का सेक्शन है जो यूजर्स को बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट बेनिफिट्स ऑफर करता है। एयरटेल के 3 धमाकेदार प्लान, रोजाना मिलता है 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल, यूजर्स के बीच हैं हिट 17 रुपये वाला पैक वोडाफोन आइडिया छोटा हीरो 17 रुपये का पैक प्रीपेड ग्राहकों को एक दिन की अवधि के लिए 12 बजे (आधी रात) से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डाटा का बेनिफिट देता है। वहीं इसके 57 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 7 दिनों के लिए रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक इनलिमिटेड डाटा का फायदा मिलता है। इन दोनों पैक की कोई सेवा वैधता नहीं है और उपयोगकर्ता के पास इन नाइट अनलिमिटेड डेटा पैक का लाभ उठाने के लिए एक एक्टिव बेस पैक होना चाहिए। इन दो डेटा पैक के साथ, Vi का लक्ष्य यूजर्स को असीमित रात का डेटा एक्सेस प्रदान करना है। क्या कहा कंपनी ने Vi का कहना है कि इसने इन पैक्स को विशेष रूप से कॉलेज/हॉस्टल के छात्रों और शुरुआती नौकरी करने वालों के लिए डिजाइन किया है, जिनकी ब्रॉडबैंड सेवाओं तक पहुंच नहीं है, लेकिन रात के समय हाई-स्पीड डेटा की मांग है। Vi के अनुसार, ये पैक फिल्में देखने, वीडियो स्ट्रीमिंग, संगीत सुनने, गेम खेलने, इंटरनेट ब्राउज करने और यहां तक कि काम करने या अध्ययन करने जैसी गतिविधियों के लिए आदर्श हैं। Vi छोटा हीरो पैक अब Vi ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, जिससे वे अपने देर रात के डेटा का अधिकतम उपयोग कर सकते हैं और अपने डिजिटल अनुभव को बढ़ा सकते हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Eg6arBG
via

No comments:

Post a Comment