Saturday, June 3, 2023

IRCTC लेकर आया है श्रीलंका घूमने के लिए शानदार टूर पैकेज, काफी कम किराये में कर पाएंगे यात्रा

हम में से कई सारे लोग घूमने फिरने के लिए विदेश की यात्रा पर जाना चाहते हैं। हालांकि विदेश घूमने में काफी अच्छा खासा पैसा खर्च करना होता है। ऐसे में कई सारे लोग विदेश घूमने के लिए नहीं जा पाते हैं। हालांकि अगर आपको कम पैसों में बाहर के देशों की यात्रा करना चाहते हैं तो ईप भारत के पड़ोसी देशों की यात्रा पर जा सकते हैं। श्रीलंका घूमने फिरने के लिहाज से एक काफी बेहतर फॉरेन टूरिस्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकता है। IRCTC श्रीलंका घूमने वालों के लिए काफी शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। आइये जानते हैं इस टूर पैकेज के बारे में हर एक डिटेल के बारे में। जानिए इस टूर प्लान की हर एक डिटेल IRCTC ने यह टूर प्लान खास तौर पर दिल्ली वालों के लिए डिजाइन किया है। आरसीटीसी ने श्रीलंका के इस टूर प्लान को श्री रामायण यात्रा नाम दिया गया है। टूर के पहले दिन सैलानी दिल्ली एयरपोर्ट से कोलंबो के लिए रवाना होंगे। इसके बाद सैलानी कोलंबो एयरपोर्ट से दोपहर में नुवारा एलिया के लिए रवाना हो जाएंगे। टूर के दूसरे दिन सैलानी सीता अम्मन टेंपल, दिवुरमपोला, हाकागला गार्डन और गायत्री पीदम की सैर करेंगे। शाम को सैलानी नुवारा एलिया झील में बोटिंग भी कर पाएंगे। टूर के तीसरे दिन सैलानी कैंडी की सैर पर निकल जाएंगे। रास्ते में सैलानी श्री भक्त हनुमान मंदिर और रामबोडा झरने की सैर कर पाएंगे। इसके बाद सैलानी चाय के बागान की सैर पर जा पाएंगे। IRCTC लेकर आया है सस्ता टूर पैकेज, कम पैसे में कर पाएंगे वाराणसी, बोधगया, अयोध्या, सारनाथ और प्रयागराज की यात्रा टूर के चौथे दिन का प्लान श्रीलंका टूर के चौथे दिन सैलानी कोलंबो के लिए रवाना हो जाएंगे। कोलंबो के रास्ते में सैलानी पिनावाला हाथी अनाथालय की सैर भी कर पाएंगे। इसके अलावा सैलानी विभीषण मंदिर और पंचमुगा अंजनेयार मंदिर की सैर भी कर पाएंगे। टूर के पांचवे दिन सैलानी कोलंबो सिटी की सैर पर निकल जाएंगे। दिन में सैलानी मुनीश्वरम मंदिर, चिलॉ और मनवारी मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद सैलानी कोलंबो एयरपोर्ट से ही दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। क्या है टूर का किराया और मिलने वाली सुविधाएं IRCTC के इस 5 दिनों और 4 रातों वाले टूर पैकेज के लिए आपको 58,500 रुपये का किराया भुगतान करना होगा। इस टूर पैकेज में सैलानियों को रुकने का इंतजाम, ब्रेकफास्ट लंच और डिनर और इसके अलावा घूमने के लिए एसी बसों सर्विस दी जाएगी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Zzbi6Lp
via

No comments:

Post a Comment