Tuesday, June 6, 2023

Air India के फ्लाइट के इंजन में आई खराबी, रूस में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रहा था प्लेन

दिल्ली से सैनफ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया (Air India) की एक फ्लाइट को रूस के मगदान की तरफ डायवर्ट कर दिया गया। दरअसल इस फ्लाइट के इंजन में कुछ टेक्निकल खराबी आ गई थी। जिसके बाद एयर इंडिया की दिल्ली से सैनफ्रांसिस्को की तरफ जा रही फ्लाइट को रूस के मगदान की तरफ डायवर्ट कर दिया गया। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि प्लेन में 216 यात्रियों के साथ 16 क्रू मेंमबर सवार थे। इस प्लेन को पूरी सेफ्टी के साथ रूस के मगदान एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। फिलहाल प्लेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इस पूरे मामले पर एयर इंडिया के प्रवक्ता का एक बयान भी आया है। की जा रही है वैकल्पिक व्यवस्था एयर इंडिया (Air India) के प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों को हर एक तरह की हेल्प मुहैया कराई जा रही है। इसके अलावा उनको जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक सुरक्षित रूप से पहुंचाने का प्रबंध भी किया जा रहा है। साथ ही प्लेन में आई इस तकनीकि खराबी की जांच की जा रही है। Airbus भारत में शुरू करेगा ड्रोन पायलट ट्रेनिंग प्रोग्राम, जानिए योग्यता समेत तमाम डिटेल फ्लाइट में मौजूद सभी लोग सुरक्षित एयर इंडिया (Air India) के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI173 के एक इंजन में टेक्निकल ग्लिच यानी खराबी आ गई थी। इस प्लेन में 16 क्रू मेंबर समेत 216 लोग सवार थे। सभी लोगों को रूस के मगदान एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड करा लिया गया है। इससे पहले इंडिगो के साथ आया था ऐसा ही एक मामला बता दें कि अभी दो दिन पहले ही असम के डिब्रूगढ़ जाने वाले एक प्लेन की टेक्निकल खराबी के चलते गुवाहाटी में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। इस प्लेन में कई विधायकों समेत केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली भी मौजूद थे। इस पूरे मामले को लेकर इंडिगो की तरफ से एक बयान भी जारी किया गया था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/MAvCZlh
via

No comments:

Post a Comment