Bhel Share Price: विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के शेयरों की रेटिंग घटा दी है। नोमुरा ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है, जब दलाल स्ट्रीट को BHEL के थर्मल पावर ऑर्डरिंग में तेजी की पूरी उम्मीद दिखा रहा है। Nomura ने BHEL के शेयरों की रेटिंग को 'न्यूट्रल' से कम करके 'रेड्यूस (Reduce)' कर दिया है। साथ ही उसने स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस भी घटाकर 79 रुपये कर दिया है, जो पहले 61 रुपये था। विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने ऑर्डर इनफ्लो में तेजी और कमजोर ग्रॉस मार्जिन जैसे पहलुओं को देखते हुए वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2025 के लिए BHEL के ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) और ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन के अनुमान को क्रमश: 13 फीसदी और 4 फीसदी घटा दिया है। पिछले एक साल में BHEL के शेयरों में 62 फीसदी की तेजी आई है। जबकि इसके मुकाबले निफ्टी-50 सिर्फ 12 फीसदी चढ़ा है। नोमुरा ने कहा कि BHEL के शानदार प्रदर्शन के पीछे थर्मल पावर ऑर्डरिंग में मजबूत बढ़ोतरी की उम्मीद और इसके कैश फ्लो में बढ़ोतरी जैसी वजहें शामिल हैं। ब्रोकरेज ने कहा, “हम मानते हैं कि थर्मल-पावर टेंडरिंग की संभावनाएं मजबूत बनी हुई हैं, लेकिन कंपनी के EBITDA मार्जिन और कैश-जेनरेशन संभावनाओं के बारे में हम पक्के तौर पर यह नहीं कह सकते हैं।" यह भी पढ़ें- UltraTech Cement share price: अल्ट्राटेक सीमेंट रहा निफ्टी 50 में टॉप गेनर, जानिए क्या अभी भी बाकी है स्टॉक में दम दूसरे ब्रोकरेज फर्मों की क्या है राय नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने BHEL के शेयरों पर "होल्ड" रेटिंग बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस 80 रुपये से बढ़ाकर 85 रुपये कर दिया है। वहीं प्रभुदास लीलाधर ने इसकी रेटिंग को 'सेल' से बढ़ाकर 'रेड्यूस' कर दिया है। साथ ही इसके टारगेट प्राइस को 36 रुपये से बढ़ाकर 67 रुपये कर दिया है। इस बीच ICICI सिक्योरिटीज ने इस शेयर को 'BUY (खरीदें)' की रेटिंग दी है और इसके लिए 100 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। FY23 में मिला 23,548 करोड़ का ऑर्डर BHEL ने हाल में बताया था कि उसे वित्त वर्ष 2023 में कुल 23,548 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले। यह इसके पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 17 फीसदी अधिक है। भेल को वित्त वर्ष 2022 में 20,078 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले थे। भेल ने कहा कि अप्रैल 2023 में वंदे भारत ‘ट्रेनसेट’ के ऑर्डर के साथ कुल ऑर्डर एक लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। भेल-TWL (भेल-टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड) ग्रुप को वंदे भारत ट्रेनों के निर्माण और रखरखाव को लेकर 80 वंदे भारत ट्रेन के लिये लगभग 23,000 करोड़ रुपये (करों को छोड़कर) का ऑर्डर मिला है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/m5BDsvx
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
A series of pro- and anti-Beijing protests is planned ahead of the 70th anniversary of the People's Republic of China on Tuesday, includ...
-
Samsung is the latest company to roll out a self-repair program for users. Earlier, Google and Valve have also partnered with iFixit for the...
-
Labour unions and so-called 'yellow vest' protesters were on the streets across France just days after Macron outlined policy propos...
No comments:
Post a Comment