Friday, May 12, 2023

Reliance Jio का जबरदस्त ऑफर! एक रिचार्ज पर दे रहा है 40GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और SMS भी फ्री

Reliance Jio Plan: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ग्राहकों को छप्परफाड़ इंटरनेट मोबाइल डेटा दे रही है। जियो अपने एक रिचार्ज पर ग्राहकों को 40GB डेटा दे रही है। जियो ने यह प्लान आईपीएल के दौरान लॉन्च किये थे। खासकर उन लगों को लिए जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत होती है। जियो अपने 999 रुपये के प्लान में 40GB डेटा मुफ्त दे रहा है। आइए जानते हैं इस प्लान की डिटेल्स.. रिलायंस जियो का 999 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Jio Rupees 999 Recharge plan) रिलायंस जियो का 999 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में भी ग्राहकों को रोजाना 3GB का डेटा मिलता। यानी, 84 दिनों में ग्राहकों को कुल 252GB डेटा मिलेगा। जियो इस प्लान में ग्राहकों को वाउचर दे रहा है। इस वाउचर का इस्तेमाल कर 40GB का एक्स्ट्रा डेटा ले सकते हैं। यानी, इस प्लान में ग्राहकों को कुल 292GB डेटा मिलेगा। साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड मुफ्त कॉल का भी फायदा मिलेगा। इसमें हर दिन 100 SMS मुफ्त में दिए जाते हैं। ये प्लान ने जियो आईपीएल के दौरान लॉन्च किये थे। ये क्रिकेटप्रेमियों को ध्यान रखकर प्लान लाए गए थे। इसमें फ्री एडिशनल डेटा के लिए वाउचर भी दिया जा रहा है। ये प्लान आप जियो ऐप से ले सकते हैं। रिलायंस जियो का 399 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Jio Rupees 399 Recharge plan) रिलायंस जियो का 399 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में भी ग्राहकों को रोजाना 3GB का डेटा मिलेगा। यानी, 28 दिनों में ग्राहकों को कुल 84GB डेटा मिलेगा। साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड मुफ्त कॉल का भी फायदा मिलेगा। जियो इस प्लान में ग्राहकों को 61 रुपये का वाउचर दे रहा है। इस वाउचर का इस्तेमाल कर 6GB का एक्स्ट्रा डेटा ले सकते हैं। यानी, इस प्लान में ग्राहकों को 90GB डेटा मिलेगा। जियो का 219 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Jio Rupees 210 Recharge plan) रिलायंस जियो के 219 रुपये के प्लान में ग्राहकों को सिर्फ 14 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। जियो के इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 3GB का डेटा मिलेगा। यानी, ग्राहकों को 14 दिनों में कुल 42GB डेटा मिलेगा। साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल मुफ्त मिलेगी। इस प्लान में 25 रुपये का वाउचर मिलेगा। इस वाउचर का इस्तेमाल करने से आपको 2GB का एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा। Vedanta Q4 Results: शुद्ध मुनाफा 56% गिरकर ₹2,634 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 5% घटा, प्रति शेयर 33 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/rAS9GR3
via

No comments:

Post a Comment