Tuesday, May 16, 2023

Engineers India का शेयर 3 साल की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा, 7 हफ्ते में 45% की आई तेजी

Engineers India Shares: शेयर बाजार में मंगलवार 16 मई को मोटे तौर पर कमजोरी का माहौल रहा। हालांकि इस कमजोर बाजार में इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के शेयर दिन के कारोबार में करीब 6 फीसदी की उछाल के साथ अपने 3-साल के रिकॉर्ड उच्च स्तर 103.30 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि आखिरी घंटे में शेयर ने अपने बढ़त को खो दिया और कारोबार के अंत में यह 3.51% की तेजी के साथ 100.39 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसके मुकाबले बीएसई सेंसेक्स आज 0.66 फीसदी लुढ़कर 61,932.47 अंक पर बंद हुआ। एनएसई और बीएसई को मिलाकर आज इंजीनियर्स इंडिया के करीब 1.5 करोड़ शेयरों में कारोबार देखने को मिला। भारत सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी के शेयरों में पिछले 1 महीने में 33.85% की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले 7 हफ्तों में यह शेयर 45 पर्सेंट से अधिक चढ़ चुका है। फिलहाल यह शेयर जनवरी 2020 के बाद के अपने सबसे उच्च स्तर पर कारोबार कर रहा है। क्यों आ रही कंपनी के शेयरों में तेजी इंजीनियर्स इंडिया ने शेयर बाजारों को भेजी एक जानकारी में बताया कि कंपनी के शेयरों में हालिया तेजी पूरी तरह से शेयर मार्केट आधारित है। साथ ही ऐसा कोई भी अघोषित/कीमतों को संवेदनशील जानकारी या कोई नया ऐलान/कॉरपोरेट एक्शन का फैसला लंबित नहीं है जिसका कंपनी के शेयरों की कीमत/व्यवहार पर असर पड़ता हो। यह भी पढ़ें- बेच डालें ये तीन शेयर, बने रहे तो 18% घट जाएगा मुनाफा, Tata की भी कंपनी है शामिल इंजीनियर्स इंडिया, पिछले 5 दशकों से देश के हाइड्रोकार्बन इंडस्ट्री में काम कर रही है। यह देश की प्रमुख इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी और ईपीसी है और इसे 'नवरत्न' का दर्जा हासिल है। पेट्रोलियम और नैचुरल गैस मिनिस्ट्री के तहत आने वाली इस कंपनी ने भारत के अलावा विदेशों में कई प्रोजेक्ट पूरे किए हैं। पीटीआई की मार्च 2023 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंजीनियर्स अपने कारोबार में विविधता लाने के लिए न्यूक्लियर एनर्जी जैसे नए बिजनेस में उतरने की तैयारी कर रही है। साथ ही कंपनी अपने ग्रोथ के नए चरण के लिए मिडिल ईस्ट सहित कई नए ग्लोबल मार्केट को भुनाने का इरादा रखती है। फिलहाल इंजीनियर्स इंडिया, ऑयल एंड गैस सेक्टर के अलावा पेट्रोकेमिकल्स, फर्टिलाइजर, ग्रीन हाइड्रोजन और बायोफ्यूल्स के कारोबार में है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/yMBLdEf
via

No comments:

Post a Comment