Stock market:बाजार में आज लगातार दो दिनों की बढ़त थमती दिखी। 16 मई को निफ्टी 18300 के नीचे फिसल गया। ऑटो, फार्मा और बैंकिंग शेयरों में आई बिकवाली ने बाजार का मूड खराब कर दिया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 413.24 अंक या 0.66 फीसदी टूटकर 61,932.47 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 112.30 अंक या 0.61 फीसदी घटकर 18286.50 पर बंद हुआ। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बावजूद बाजार की शुरुआत आज सपाट नोट पर हुई और कुछ घंटों के लिए बाजार दायरे में घूमता रहा। फिर दोपहर के सत्र में बिकवाली का दबाव देखने को मिला जिसके चलते बाजार दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ। निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक और अपोलो अस्पताल आज निफ्टी के टॉप लूजर रहे। जबकि बीपीसीएल, ओएनजीसी, कोल इंडिया, बजाज फाइनेंस और एनटीपीसी निफ्टी के टॉप गेनर रहे। आज के कारोबार में लगभग 1790 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। वहीं, 1627 शेयरों में गिरावट रही। जबकि 132 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। ऑटो इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें तो ऑटो इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। जबकि हेल्थकेयर, इंफ्रा, बैंक, मेटल इंडेक्स में 0.3-0.4 फीसदी की गिरावट आई। वहीं, दूसरी तरफ पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.7 फीसदी की तेजी आई। छोटे-मझोले शेयरों ने दिग्गजों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया जिसके चलते बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ बंद हुए। मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, आरईसी, टोरेंट फार्मा में शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला। जबकि एस्ट्रल, बिरलासॉफ्ट और अरबिंदो फार्मा में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। अलग-अलग शेयरों पर नजर डालें तो केनरा बैंक, आईओसी, मणप्पुरम फाइनेंस को वॉल्यूम में आज 600 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। TV Motor Company, IOC, Polycab India, Cyient, CG Power, Aurionpro Solutions, AU Small Finance Bank, IDFC First Bank, Aurobindo Pharma, SML Isuzu, Mahindra CIE Automotive और Sonata Software उन शेयरों में शामिल हैं जिन्होंने बीएसई पर आज अपना 52-वीक हाई हिट किया है। IOC Q4 results: मुनाफा 67% बढ़कर 10059 करोड़ रुपये रहा, 3 रुपए प्रति शेयर डिवीडेंड का ऐलान 17 मई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि बाजार आज लंबी तेजी के बाद सुस्ताने के मूड में नजर आया। ऊपरी स्तरों पर आई मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स 62000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे फिसल गया। एफआईआई की तरफ से हो रही अच्छी खरीद और अच्छे घरेलू मैक्रो आंकड़ों के दम पर पिछले कुछ हफ्तों से बाजार में तेजी देखने को मिल रही थी। लेकिन ब्याज दरों पर ग्लोबल स्तर पर बनी अनिश्चितता और मांग में सुस्ती निवेशकों को नियमित अंतराल पर मुनाफा बुक करने के लिए प्रेरित करती रहेगी। तकनीकी रूप से देखें तो डेली चार्ट पर एक रिवर्सल फॉर्मेशन और बियरिश कैंडल इस बात के संकेत देते हैं कि निकट भविष्य में मुनाफावसूली जारी रहने की संभावना है और निफ्टी को 18400 पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है। इससे नीचे, इंडेक्स 18200 के स्तर को फिर से टेस्ट कर सकता है। ये गिरावट 18150 तक बढ़ सकती है। दूसरी तरफ अगर निफ्टी 18400 की बाधा पार कर लेता है तो फिर ये तेजी 18450-18475 तक बढ़ती दिख सकती है। मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि 26 मई को यूएस फेड चेयरपर्सन जेरोम पॉवेल द्वारा दिए जाने वाले एक अहम भाषण से पहले बेंचमार्क इंडेक्स आज नर्वस नजर आए। बड़ी बात ये है कि धुंधले ग्लोबल आउटलुक के चलते भारतीय बाजारों की लगातार दो दिनों से चल रही रैली पर लगाम लग गई। आईटी इंडेक्स को छोड़कर आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते दिखे। सतर्क निवेशकों ने मुनाफावसूली को प्राथमिकता दी। आज की मुनाफावसूली से संकेत मिलता है कि अब निफ्टी के लिए 18211 पर बड़ा सपोर्ट है। अगर ये सपोर्ट टूट जाता है तो फिर निफ्टी में जोरदार बिकावली आ सकती है और ये 17383 के स्तर तक फिसल सकता है। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/4pohg61
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
The device would be introduced on Amazon India and its pre-bookings would start on January 15. from Top Tech News- News18.com http://bit.l...
-
Business software group SAP forecast flat revenue and a decline in operating profit in 2021, as it released preliminary annual results that ...
-
The number of Covid-19 deaths globally has been dropping for the past three weeks from Top World News- News18.com https://ift.tt/uex9Mhf
No comments:
Post a Comment