Tuesday, May 16, 2023

Bharti Airtel Q4 Result : मार्च तिमाही में 50% बढ़ा मुनाफा, प्रति शेयर 4 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

Bharti Airtel Q4 Result : भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 50 फीसदी बढ़कर 3,006 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में एयरटेल को 2,008 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इसके अलावा, पिछली तिमाही के मुकाबले कंपनी का नेट प्रॉफिट 89 फीसदी बढ़ा है। आज मंगलवार को भारती एयरटेल के शेयरों में 1.44 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह NSE पर 785.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी के बोर्ड ने प्रति शेयर 4 रुपये के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। रेवेन्यू में 14% का उछाल मार्च तिमाही में ऑपरेशन से भारती एयरटेल का राजस्व 36,009 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के 31,500 करोड़ रुपये से 14 फीसदी अधिक है। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि राजस्व पिछली तिमाही के मुकाबले 1 फीसदी बढ़ा है। तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड EBITDA 18807 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 18 फीसदी और तिमाही आधार पर 1 फीसदी अधिक है। चौथी तिमाही में EBITDA मार्जिन 52.2 प्रतिशत रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 50.8 फीसदी और पिछली तिमाही में 52.0 फीसदी था। कंपनी का बयान भारती एयरटेल के MD गोपाल विट्टल ने कहा, "यह हमारे लिए एक और मजबूत तिमाही रही क्योंकि वित्तीय वर्ष के अंत में हमने अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत किया है। हमारे कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में पिछली तिमाही से 0.6% की बढ़ोतरी हुई, जबकि तिमाही में दो दिन कम होने के बावजूद EBITDA मार्जिन 52.2% तक बढ़ गया। हमारा फोकस क्वालिटी कस्टमर्स हासिल करना रहा है। हमसे 74 लाख नए 4जी ग्राहक जुड़े हैं। कंपनी का ARPU बढ़कर 193 रुपये हो गया है।" उन्होंने आगे यह भी कहा कि भी कंपनी 5G को तेजी के साथ रोल आउट कर रही है और इस साल के अंत तक सभी प्रमुख शहरों और प्रमुख गांवों को जोड़ने की उम्मीद है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/8juCRYW
via

No comments:

Post a Comment